Kinnar Akhada:ममता कुलकर्णी और लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी किन्नर अखाड़े से छुट्टी, जानें वजह

Kinnar Akhada: आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े से बाहर कर दिया गया है. किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने यह ऐलान किया है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Kinnar Akhada: किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को उनके पद से हटा दिया है. उन्हें अखाड़े से भी बाहर कर दिया गया है. इसके साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी जिन्हें महामंडलेश्वर बनाने के कारण विवाद शुरू हुआ था, उन्हें भी अखाड़े से बाहर कर दिया गया है. ऋषि अजय दास ने कहा है कि अब नए सिरे से अखाड़े का पुनर्गठन किया जाएगा और जल्द ही नए आचार्य महामंडलेश्वर के नाम का ऐलान होगा.

शुक्रवार (24 जनवरी) को किन्नर अखाड़ा में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच महामंडलेश्वर के रूप में ममता कुलकर्णी का पट्टाभिषेक किया गया था. अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की पहल पर ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाया गया था. इसके बाद से संत समाज का एक वर्ग नाराज था. कई संतों ने ममता के महामंडलेश्वर बनने पर आपत्ति जताई. बाबा रामदेव ने तो यहां तक कह दिया कि हर किसी को महामंडलेश्वर बना दे रहे हैं. किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने भी इसे गलत बताते हुए कहा था कि आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी अखाड़े में मनमानी कर रहे हैं.

आचार्य महामंडलेश्वर को हटाने का निर्णय 

साल 2015 में उज्जैन में किन्नर अखाड़ा बनाया गया था और इसकी स्थापना अजय दास ने की थी. अजय दास का कहना है कि मैंने अखाड़ा किन्नरों के लिए बनाया था लेकिन ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाकर यह लोग किन्नर समाज का हक मार रहे हैं.

महामंडलेश्वर को हटाने की प्रक्रिया क्या है?

महामंडलेश्वर को हटाने की कोई निश्चित प्रक्रिया नहीं है. संभवतः विवादों में नाम आने, शास्त्रों के अनुसार काम न करने, नियमों का उल्लंघन करने पर महामंडलेश्वर को हटाया जा सकता है. हालांकि अजय दास किन्नर अखाड़े के सम्बंध में ऐसा कर सकते हैं या नहीं, यह अभी देखना बाकी है. यानी उनका फैसला मान्य होगा या नहीं, क्या आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी उनके फैसले को स्वीकार करेंगे या नहीं और अन्य अखाड़ों के महामंडलेश्वर इस पर अपनी क्या बात रखते हैं, यह सब देखने पर स्थिति स्पष्ट होगी. 

calender
31 January 2025, 01:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो