Waqf Amendment Bill In Rajya Sabha: किरेन रिजिजू ने लोकसभा के बाद राज्यसभा में पेश किया वक्फ संसोधन बिल
Waqf Amendment Bill In Rajya Sabha: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 विधेयक पेश किया. उन्होंने सच्चर समिति की रिपोर्ट और संयुक्त संसदीय समिति की सिफारिशों का हवाला देते हुए वक्फ बोर्ड के बुनियादी ढांचे में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया.
Waqf Amendment Bill In Rajya Sabha: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पेश किया. उन्होंने सदन में सच्चर समिति की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि 2006 में भारत में 4.9 लाख वक्फ संपत्तियां थीं, जिनकी अनुमानित आय 12,000 करोड़ रुपये थी, जबकि वर्तमान में इनकी संख्या बढ़कर 8.72 लाख हो गई है. रिजिजू ने कहा, "यदि 2006 में 4.9 लाख संपत्तियों से इतनी आय थी, तो आज यह राशि कहीं अधिक होगी." उन्होंने कांग्रेस नेता के रहमान खान की अध्यक्षता वाली संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की सिफारिशों का जिक्र करते हुए वक्फ बोर्ड के बुनियादी ढांचे में सुधार की जरूरत पर बल दिया. कांग्रेस और उसके सहयोगियों से विधेयक के समर्थन की अपील करते हुए उन्होंने कहा, "यह संशोधित विधेयक यूपीए सरकार के कार्यकाल की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है."