Kisan Andolan: प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं और केंद्र सरकार की 7 छह बजे बैठक

Kisan Andolan: प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं और केंद्र सरकार की शाम बजे मीटिंग होगी, जिसमें तीन केंद्रीय मंत्री शामिल हो सकते हैं

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Kisan Andolan: दिल्ली आ रहे किसान आंदोलन से जुड़ी एक खबर सामने आई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा से किसान आंदोलन से लेकर जुड़ी जानकारी ली है और कुछ आदेश भी दिए हैं. खबर यह है कि राजनाथ सिंह किसानों के मसले पर बातचीत कर रहे हैं.

सरकार और किसान नेताओं के बीच आज 7 बजे बैठक होगी. ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से होगी. जिसमें सरकार किसान नेताओं से बात करेगी. इस बैठक में 3 केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. जिसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल, नित्यानंद राय हैं.

पंजाब- हरियाणा शंभू बॉर्डर पर आज भी स्थिती तनावपूर्व बनी हुई है. पुलिस बैरिकेट के पास आ रहे आंदोलनकारी किसानों को तितर- बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े है. किसान हर हाल में दिल्ला जाना चाहतें हैं तो हरियाणा पुलिस किसी भी सूरत में किसानों को राज्य में घुसने नहीं देना चाहती है.

वहीं, हरियाणा के अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, बल्क SMS और सभी डोंगल सेवाएं 15 फरवरी तक निलंबित रहेंगी.

calender
14 February 2024, 06:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो