Savitri Jindal: दौलत के मामले में अंबानी-अडानी को छोड़ा पीछे, जानें देश की सबसे अमीर महिला की कहानी...

Savitri Jindal: जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन एमेरिटस सावित्री जिंदल की संपत्ति 2023 में इतनी बढ़ गई कि देश के सभी दिग्गज कारोबारी उनसे पीछे रह गए.

Ayushi Chauhan
Edited By: Ayushi Chauhan

Savitri Jindal: देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और गौतम अडानी को भी पछाड़ दिया है. साल 2023 में जिंदल की संपत्ति इतनी बढ़ गई कि दुनिया की सबसे अमीर शख्सियतों में गिने जाने वाले अंबानी-अडानी समेत देश के तमाम बिजनेसमैन उनसे पीछे छूट गए.

एक साल में 9.6 बिलियन डॉलर 

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, एक साल में सावित्री जिंदल की संपत्ति करीब 9.6 अरब डॉलर बढ़ी है. अब उनकी कुल संपत्ति 25 अरब डॉलर हो गई है. इसके चलते वह कई बड़े बिजनेसमैन को पीछे छोड़कर इस साल देश के टॉप 5 अमीर लोगों में शामिल हो गईं. उन्होंने विप्रो के अजीम प्रेमजी को पीछे छोड़कर 5वां स्थान हासिल कर किया है. अजीम प्रेमजी की संपत्ति 24 अरब डॉलर है. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी की संपत्ति 5 अरब डॉलर बढ़ी और अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी की संपत्ति 35.4 अरब डॉलर घट गई.

इन कारोबारियों की दौलत में बढ़ोतरी
जिंदल के बाद दूसरे स्थान पर एचसीएल टेक्नोलॉजीज के संस्थापक और चेयरमैन एमेरिटस शिव नादर हैं, पिछले एक साल में उनकी संपत्ति 8 अरब डॉलर बढ़ी है. डीएलएफ के केपी सिंह की संपत्ति इस दौरान 7 अरब डॉलर बढ़ी. आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला और शापूरजी पालोनजी ग्रुप के शापूर मिस्त्री की संपत्ति में 6.5 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके अलावा सुनील मित्तल, एमपी लोढ़ा, रवि जयपुरिया, दिलीप सांघवी समेत कई कारोबारियों की संपत्ति इस दौरान बढ़ी है.

गौतम अडानी की संपत्ति में गिरावट
पिछले एक साल के दौरान गौतम अडानी की संपत्ति में गिरावट आई है. हालांकि, इसके बावजूद वह देश के दूसरे सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक उनकी संपत्ति 35.4 अरब डॉलर घटकर सिर्फ 85.1 अरब डॉलर रह गई है.हालांकि, साल के अंत में कंपनी के शेयरों में फिर से तेजी दर्ज की गई है. 98.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर आदमी बने गए हैं.

सावित्री जिंदल कौन हैं
सावित्री जिंदल ओपी जिंदल समूह की मानद अध्यक्ष हैं. इस कंपनी की शुरुआत उनके पति ओम प्रकाश जिंदल ने की थी. उनकी कंपनी JSW का स्टील उद्योग में अच्छा काम कर रही है. इसके अलावा, जिंदल समूह का कारोबार अपनी कंपनियों जेएसडब्ल्यू एनर्जी, जिंदल पावर, जिंदल होल्डिंग्स, जेएसडब्ल्यू सॉ और जिंदल स्टेनलेस के माध्यम से कई क्षेत्रों में फैला हुआ है.

calender
20 December 2023, 10:53 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो