जानिए दुनिया में पाएं जाने वाले इन अजीबोगरीब पेड़ों के बारे में

Ajab Gajab: इस दुनिया में कई अजीब और अनोखे पेड़- पौधे पाए जाते हैं, जिनको शायद कभी किसी ने देखा न हो, यह देखने के काफी अलग होते हैं जो सिर्फ कहीं - कहीं ही पाए जाते हैं.

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

Ajab Gajab: इस दुनिया में कई अजीब और अनोखे पेड़- पौधे पाए जाते हैं, जिनको शायद कभी किसी ने देखा न हो, यह देखने के काफी अलग होते हैं जो सिर्फ कहीं - कहीं ही पाए जाते हैं.

1. ब्लडवुड ट्री (Dragon's Blood Tree)-

 

BLood tree
BLood tree


 यह पौधा यमन के सोकोत्रा द्वीप के मिजरा जीले में पाया जाता है. इसका नाम इसके रक्तरंजित पत्तों से लिया गया है. यह पौधा अपनी विशेष पतली और उपरोक्त शाखाओं के कारण मशहूर है.

2. वाज्र ग्रंथि (The Vajrangi)-
 इस पौधे को नेपाल के हिमालयी क्षेत्र में पाया जाता है और इसका इंग्रजी नाम "दाँत प्य्रामिड पौधा" है. इसके पत्ते बेहद मजबूत होते हैं और इसकी शाखाएं नटिली होने के कारण यह पौधा अनोखा है.

3. घास का हैड्रोपोनिक्स (Lawnmower Grass)-
 यह पौधा दक्षिणी अफ्रीका के नामीबिया में पाया जाता है. इसका वैज्ञानिक नाम Lychnis coronaria है और इसके फूल सफेद और मोमबत्ती रंग के होते हैं। इस पौधे को घास के काटने से यह मुख्य रूप से विख्यात हुआ है.

4. ब्रूसिंग वॉंड (Bruising Wand)-
 यह पौधा न्यू जीलैंड के मिल्फर्ड साउंड में पाया जाता है. इसके पत्ते सफेद होते हैं और जब यह पत्ते हिलते हैं, तो उनका रंग तेजी से बदलता है.

5. सैक्रेड लोटस (Sacred Lotus)-
 यह पूरे दक्षिण और पूर्व एशिया में पाया जाता है. इसके फूल बड़े और सुंदर होते हैं और यह पौधा प्राकृतिक औषधी माना जाता है। इसके बीजों, पत्तों और रेशों का उपयोग आहार और औषधि में होता है.

ये कुछ दुनिया के अजीब पौधों के उदाहरण हैं, लेकिन यहां तक कि और भी अनेक प्रकार के अजीब पौधे मौजूद हैं जिनके बारे में आप और भी अधिक जानना चाहेंगे.


 

calender
24 August 2023, 05:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो