चंद्रयान-3 मिशन के दोबारा एक्टिव होने की उम्मीदों के साथ पूरा देश उत्साहित है. इस मिशन ने ऐसी सफलता दिलाई की भारत की शान में चार चांद लग गए. 14 दिनों के इस मिशन ने अपना काम सटीकता से किया और अब इसके दोबारा अपने काम पर लौटने की उम्मीद है. इस बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि लैंडर-रोवर से अगर संपर्क नहीं हो पाता है तो क्या मिशन समाप्त हो जाएगा?