ठंडी हवाएं और कोहरे का असर ऐसा है कि कई स्थानों पर तापमान -10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जिससे लोग ठंड से कांपते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से हालत और बिगड़ गए हैं, जिससे वहां के निवासियों को और अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप और बढ़ेगा, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी भी जारी रहेगी.
सबसे ज्यादा ठंड
पहलगाम में आज न्यूनतम तापमान -10.0 रहा. द्रास में न्यूनतम तापमान -24.9 रहा. वहीं, लाहौल-स्पीति के ताबो में न्यूनतम तापमान -11.7 रहा.
कश्मीर में बर्फबारी और ठंड
कश्मीर के गुलमर्ग को छोड़कर पूरी घाटी में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई है, जिससे कश्मीर में ठंड का असर और भी बढ़ गया है. पहलगाम में तापमान शून्य से 10.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि एक दिन पहले यह तापमान शून्य से 8.2 डिग्री नीचे था. श्रीनगर में भी ठंड बढ़ी है, जहाँ न्यूनतम तापमान शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. गुलमर्ग में तापमान शून्य से 9.6 डिग्री नीचे रहा, जो पिछले दिन के मुकाबले थोड़ा कम था. कुपवाड़ा और कोकेरनाग जैसे स्थानों पर भी शीत लहर का असर देखने को मिला, जहां तापमान शून्य से काफी नीचे गिर चुका था.
दिल्ली और NCR की सर्दी
दिल्ली और NCR क्षेत्र में ठंडी हवाएं और कोहरे के कारण शीतलहर की स्थिति है. नोएडा में सुबह का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और ग्रेटर नोएडा में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. धुंध की वजह से यातायात पर भी असर पड़ा है. हाइवे पर वाहन धीमी गति से चल रहे हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि जैसे-जैसे तापमान गिरता जाएगा, कोहरा और घना हो सकता है. आगामी दिनों में हल्की बारिश का भी अनुमान जताया गया है. नोएडा में अगले दो दिनों के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. शुक्रवार को आसमान में बादल रहने का पूर्वानुमान है, जबकि शनिवार को मौसम साफ रहेगा और रविवार को हल्की बारिश होने की संभावना है.
राजस्थान में बारिश और सर्दी
राजस्थान में भी सर्दी का जोर है. मौसम विभाग ने 10 और 11 जनवरी को राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है. इस पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में 2 से 4 डिग्री की वृद्धि हो सकती है. 12 जनवरी से मौसम शुष्क रहेगा,और घने कोहरे की स्थिति बन सकती है. इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में सर्दी की स्थिति बनी रहेगी।.
लखनऊ और वाराणसी में कड़ाके की ठंड
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अगले चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की वृद्धि की संभावना जताई गई है, लेकिन इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट भी हो सकती है. वाराणसी में ठंड का असर और बढ़ गया है. गंगा और वरुणा नदी के किनारे घना कोहरा छाया हुआ है. इस कोहरे के कारण मौसम और भी ठंडा महसूस हो रहा है.
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का अनुमान
हिमाचल प्रदेश के शिमला और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में भी सर्दी का असर बढ़ा है. मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को निचले इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम ईरान पर बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण यह मौसम परिवर्तन हो सकता है. इस वजह से इन क्षेत्रों में ठंड और बर्फबारी की स्थिति और गहरी हो सकती है. First Updated : Friday, 10 January 2025