knowledge : नए साल में इन 6 तरह के लोगों से रहें दूर वरना आपकी जिंदगी पर पड़ेगा नकारात्मक असर

Toxic people : हमारे आसपास कई तरह के नकारात्मक लोग पाए जाते हैं, जिनसे हम जाने-अनजाने मित्रता कर बैठते हैं या फिर किसी तरह से उनके संपर्क में आ जाते हैं. इन लोगों का व्यवहार हमारे जीवन, तरक्की और हमारी सोच को प्रभावित करता है.

Pankaj Soni
Edited By: Pankaj Soni

Toxic people: आज साल 2024 का पहला दिन है. नए साल में हम अपने जीवन को सार्थक बनाने के लिए कई तरह के संकल्प लेते हैं, लेकिन हम ऐसी चीजों के बारे में संकल्प नहीं लेते कि हमें किन चीजों से दूरी बनाना है. आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं जीवन में आप किस तरह के लोगों से दूरी बनाकर रखें और आपको ऐसा क्यों करना चाहिए. हमारे आसपास कई तरह के नकारात्मक लोग पाए जाते हैं, जिनसे हम जाने-अनजाने मित्रता कर बैठते हैं या फिर किसी तरह से उनके संपर्क में आ जाते हैं. इन लोगों का व्यवहार हमारे जीवन, तरक्की और हमारी सोच को प्रभावित करता है. नकारात्मक ऊर्जा वाले 6 तरह के लोगों को चिह्वित किया गया है, जिनके बारे में आज हम आपके आर्टिकल में बता रहे हैं.

Knowledge, 6 types of people, new year 2024,Toxic people,ज्ञान, 6 तरह के लोग, नया साल 2024, जहरीले ल
नकारात्मक लोगों से दूर रहें.

 

1. जोड़-तोड़ करने वाला इंसान 

जोड़-तोड़ करने वाले अपने हितों की पूर्ति के लिए दूसरों को प्रभावित करने और नियंत्रित करने में कुशल होते हैं. ऐसे लोग आपको खुद पर संदेह करने का कोई मौका नहीं देते हैं आपके हित की बात करके अपने आगे आपको झुकाने का भावनात्मक हेरफेर करते हैं. कई मौकों पर आपको झुकाने के लिए ऐसे लोग आपको अपराध बोध कराने से भी नहीं चूकते. 

2. आलोचक 

'निंदक नियरे राखिये आँगन कुटी छवाय' इस कहावत के बारे में आपने सुना होगा. लेकिन असल जीवन में आलोचना करने वाले लोग किसी को सही राह दिखाने के लिए नहीं बल्कि उसको नीचा दिखाने के लिए उसकी आलोचना करते हैं. साथ ही इंसान में बहुत सारी कमी निकालकर सामने वाले के आत्मविश्वास को धक्का पहुंचाने का काम करते हैं. इन व्यक्तियों को लगातार दूसरों की आलोचना करने और उन्हें नीचा दिखाने की आदत होती है. वे आपकी खामियों, गलतियों या कमजोरियों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जिससे आपका आत्मविश्वास और आत्म-सम्मान कम हो सकता है. ऐसे लोगों से इंसान को बचकर रहना चाहिए. 

3. ड्रामा क्वीन/किंग

 नाटकीय स्वभाव वाले लोग अपने रिश्तों में टकराव और नाटटकीय मोड पैदा करने या बढ़ाने में कामयाब होते हैं. वे स्थितियों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर सकते हैं, पीड़ित की भूमिका निभा सकते हैं. कुछ हासिल करने के लिए या दूसरे को मुसीबत में डालने के लिए नाटकीय वातावरण बनाकर लोगों को अपने पक्ष में कर सकते हैं. 

Knowledge, 6 types of people, new year 2024,Toxic people,ज्ञान, 6 तरह के लोग, नया साल 2024, जहरीले ल
टॉक्सिक लोगों से दूरी बनाकर रखें.

 

4. ऊर्जा पिशाच 

ऊर्जा पिशाच (एनर्जी वैंपायर) इंसान लगातार शिकायतों, नकारात्मकता और अपने स्वयं के अनसुलझे व्यक्तिगत मुद्दों के माध्यम से आपकी भावनात्मक और मानसिक ऊर्जा को खत्म करने का काम करते हैं. उनके आसपास रहने से आप भावनात्मक रूप से थका हुआ महसूस कर सकते हैं. उनके साथ आपको लगने लगेगा कि सबकुछ खत्म हो रहा है. आप कुछ नया और क्रिएटिव करने की हिम्मत नहीं जुटा सकेंगे.

5. ईर्ष्यालु इंसान

 ईर्ष्यालु और प्रतिस्पर्धी ईर्ष्या के स्वभाव वाले लोग दूसरों से आगे निकलने की चाहत से प्रेरित होते हैं. वे लगातार अपने आस-पास के लोगों से अपनी तुलना करते रहते हैं और दूसरों की सफलता को कमजोर करने के लिए निष्क्रिय-आक्रामक व्यवहार करते हैं. सफल इंसान को पीछे धकेलने के लिए कई तरह के प्रयास करते हैं और खुद उस इंसान से आगे निकलना चाहते हैं.  

6. हद पार करने वाले इंसान

इस तरह के इंसान शारीरिक और भावनात्मक दोनों तरह की व्यक्तिगत सीमाओं को पार करने में देरी नहीं करते. ऐसे लोग आपके व्यक्तिगत स्थान पर आक्रमण कर सकते हैं. साथ ही बिना अनुमति के आपकी यै आपसे जुड़ी कोई गोपनीय जानकारी को साझा कर सकते हैं. ऐसे लोग आपकी भावनाओं और ज़रूरतों की उपेक्षा करने से भी नहीं चूकते. 

इंसान को अपनी अपनी भलाई की रक्षा के लिए नकारात्मक इंसानों के व्यवहार को पहचानना आवश्यक है. यहां पर यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि लोग स्वयं स्वाभाविक रूप से नकारात्मक हुए बिना भी कभी-कभी विषाक्त लक्षण प्रदर्शित कर सकते हैं. हालांकि, यदि आप खुद को लगातार इनमें से किसी भी प्रकार के विषाक्त व्यवहार से जूझते हुए पाते हैं, तो रिश्ते का पुनर्मूल्यांकन करं और उसे खत्म कर दें. क्योंकि ऐसे लोगों आपको लाभ के बजाय हमेशा हानि पहुंचाने का काम करेंगे. 

Topics

calender
01 January 2024, 05:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो