कोलकाता के बाद अब मध्यमग्राम और बीरभूम, बच्ची का शोषण, नर्स से अभद्रता; बंगाल में तनाव बढ़ा
Tension Increased In Bengal: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई हरकत के बाद देश में तनाव बना हुआ है. लगातार इस घटना का विरोध हो रहा है. बंगाल में लगाता इसे मुद्दा बनाकर ममता सरकार का विरोध किया जा रहा है. इस बीच राज्य में यौन शोषण और अभद्रता के दो और मामले आ गए हैं. एक केस 24 परगना जिले के मध्यमग्राम का है और एक अन्य मामला बीरभूम जिले के इलामबाजार से सामने आया है.
Tension Increased In Bengal: कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले में बंगाल में आक्रोश है. लगातार प्रदेश में सरकार को विरोध हो रहा है. इस बीच दो और केस सामने आ गए हैं. इनके कारण राज्य में तनाव बढ़ रहा है. पहला मामला उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम से आया है. यहां नाबालिक का यौन उत्पीड़न किया गया है. इससे इलाके में तनाव फैल गया है. वहीं दूसरा मामला बीरभूम जिले के इलामबाजार से आया है जहां एक मरीज ने ही नर्स के साथ अभद्रता की है. हालांकि, एक मामले में शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये दोनों घटानाएं उस समय सामने आई है जब कुछ हफ्ते पहले कोलकाता के RG कर अस्पताल का मामला सुर्खियों में है. यहां प्रशिक्षु डॉक्टर का बलात्कार और हत्या कर दी गई थी. मामले में एक सिविक वालंटियर को गिरफ्तार किया गया था. अब यह मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा जांचा जा रहा है.
बच्ची का यौन उत्पीड़न
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम में एक नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान एक भीड़ ने आरोपी और उसके रिश्तेदार की दुकान में तोड़फोड़ की. आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक स्थानीय नेता ने पीड़िता के परिवार से मामले को सुलझाने की सलाह दी, जिससे लोगों में और आक्रोश फैल गया.
पीड़िता के पिता ने कहा कि आरोपी हमारे गांव का निवासी है. मैं यह सोच भी नहीं सकता था कि वह ऐसा कर सकता है. मेरी नौ साल की बेटी दुकान से घर जा रही थी तभी उसने उस पर हमला किया. मैं उसके लिए कठोर सजा की मांग करता हूं. आरोपी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया.
रोहंडा पंचायत के राजबाड़ी इलाके में शनिवार रात हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोग आरोपी के घर के सामने विरोध प्रदर्शन करने लगे. भीड़ ने पंचायत सदस्य के घर को भी निशाना बनाया. इसके बाद पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) को तैनात किया गया. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का उपयोग किया गया. पंचायत सदस्य के परिवार ने आरोप लगाया कि हमला विपक्षी CPM के समर्थकों ने पड़ोसी इलाके से आकर किया.
नर्स के साथ अभद्रता
एक अन्य घटना में, बीरभूम जिले के इलामबाजार इलाके से आई है. यहां एक अस्पताल में कार्यरत एक नर्स ने आरोप लगाया कि एक मरीज ने इलाज के दौरान उसके साथ दुर्व्यवहार किया. जब उसने इसका विरोध किया तो अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इलामबाजार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है. नर्स की शिकायत के बाद मरीज को गिरफ्तार कर लिया गया.
अस्पताल के डॉ. मसिदुल हसन ने बताया कि रात करीब 8:30 बजे एक मरीज अब्बास उद्दीन को बुखार की शिकायत के साथ अस्पताल लाया गया. उसे इंजेक्शन और IV फ्लूइड देने की सलाह दी गई. जब नर्स उसे सलाइन देने गई तो मरीज ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया. हमने इस घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी है. यदि कार्रवाई नहीं होती है तो हम काम बंद करने पर विचार कर सकते हैं.