कोलकाताः राजभवन के पास सराफ भवन में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर
दमकल विभाग की करीब 10 गाड़ियां घटनास्थल पहुंच चुकी है और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई है। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
हाइलाइट
- सराफ भवन की ऊपरी मंजिल पर अचानक से भीषण आग लग गई है।
कोलकता राजभवन के पास सराफ भवन की ऊपरी मंजिल पर आग भीषण आग लग गई। दमकल विभाग की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने कोशिश में जुट गई है। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।
पश्चिम बंगाल सरकार में आग और आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने बताया कि दमकल विभाग की 10 गाड़ियां आग को बुझाने का काम कर रही हैं। हमने दमकल विभाग की और गाड़ियां बुलाई हैं। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि "मैं अग्निशमन विभाग के साहसी कर्मियों की सराहना करता हूं कि उन्होंने बहुत ही पेशेवर तरीके से आग बुझाई। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।"