मिलूंगी तो पूछूंगी कि 'बाबू' तुमने ऐसा क्यों किया; CBI के हाथ लगा बड़ा सबूत, अब खुलेगा कोलकाता कांड का राज!

कोलकाता आरजी कर अस्पताल में हुए वारदात को लेकर हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. घटना वाली सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है जिसमें आरोपी संजय रॉय रात के करीब 4 बजे चौथे फ्लोर से अपने दोस्तो के साथ कॉरिडोर से जाता दिख रहा है. इस बीच CBI को भी जांच के दौरान कई बड़े सबूत हाथ लगे हैं जो चौंकाने वाली है. कहा जा रहा है कि जल्द ही इस वारदात का सच लोगों के सामने आएगा और आरोपी को सजा मिलेगी.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ हुए वारदात को लेकर सीबीआई की जांच जारी है.  रेप और हत्या के जाने के मामले में सीबीआई अपनी स्टेट रिपोर्ट्स अदालत को सौंप चुकी है. हालांकि उस रिपोर्ट में क्या है इस बात की जानकारी अभी सार्वजनिक तौर पर सामने नहीं आई है. इस बीच मामले कई और अहम खुलासे हुए है. घटना वाले दिन का सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसमें आरोपी दिखाई दे रहा है. तो चलिए जानते हैं बीते 10 दिनों में क्या क्या हुआ जानते हैं.

गैंगरेप नहीं रेप हुआ- CBI

CBI ने अदालत में जो रिपोर्ट सौंपी है उसमें क्या क्या है इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है क्योंकि अभी भी इस मामले की जांच हो रही है. ऐसे में अगर रिपोर्ट का खुलासा हुआ तो जांच प्रभावित हो सकती है. इस बीच सूत्रों ने बताया कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पीड़िता के साथ गैंग रेप नहीं बल्कि रेप हुआ था. रेप और उसके बाद उसकी हत्या करने वाला शख्स अकेल संजय रॉय ही था.

आरोपी संजय ने कबूल किया जुर्म

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी संजय रॉय ने 9 अगस्त को ही कोलकाता पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया था. वहीं जब सीबीआई के कस्टडी में गया तो उसने न सिर्फ जुर्म कबूला बल्कि घटना वाली रात की पूरी कहानी बताया.  इस केस में गैंगरेप का कयास लगाया जा रहा था लेकिन ये फॉरेंसिक रिपोर्ट में सिर्फ रेप का मामला सामने आया है. फॉरेंसिक रिपोर्ट में पीड़ित और आरोपी का डीएनए प्रोफाइल मैच हुआ है इसके अलावा किसी और का डीएनए प्रोफाइल नहीं मिला. ऐसे में इस वारदात में अकेला संजय रॉय ही शामिल था.

आरोपी के मां ने सुनाया दुख

आरोपी संजय रॉय की मां से जब इस वारदात के बारे में पूछा गया कि इस वक्त कैसा महसूस कर रही हैं? इस पर संजय की मां ने कहा कि इस वक्त मैं हालात से निपटने की कोशिश कर रही हूं. आरोपी की मां ने कहा, 'मैं अकेली हूं. अगर मैं उससे (संजय) मिलूंगी तो पूछूंगी कि बाबू तुमने ऐसा क्यों किया? मुझे नहीं पता कि उसे ऐसा करने के लिए किसने प्रभावित किया. मेरा बेटा कभी ऐसा नहीं था. अगर किसी ने उसे फंसाया है, तो उस व्यक्ति को सजा मिलेगी. अगर उसने ऐसा किया है तो भगवान उसे सजा देंगे.'

calender
24 August 2024, 09:54 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो