कोलकाता कांड को लेकर पुलिस हेडक्वॉर्टर के बाहर में धरना प्रदर्शन, कमिश्नर से इस्तीफे की मांग

Sandip Ghosh Arrested: कोलकाता रेप मर्डर केस अब तूल पकड़ता जा रहा है. सीबीआई लगातार आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉक्टर संदीप घोष से पूछताछ के बाद अब गिरफ्तार कर लिया है. घोष के कार्यकाल और कॉलेज में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा चल रहा था जिसके आरोप में संदीप घोष सीबीआई के रडार पर हैं. गिरफ्तारी से पहले सीबीआई ने घोष से लगातार 16 दिन पूछताछ की और दो पॉलीग्राफ टेस्ट भी किए.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Kolkata Doctor Case: कोलकाता केस की जांच कर रही सीबीआई ने आर जी कर कॉलेज पर बड़ा एक्शन लिया है. जिस कॉलेज और अस्पताल में 9 अगस्त की रात कोलकाता की एक ट्रेनी डॉक्टर का रेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी उसी कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल को सोमवार को अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही सीबीआई ने तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार, सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में अफसर अली, सुमन हाजरा और बिप्लब सिन्हा शामिल हैं. अली, संदीप घोष का निजी अंगरक्षक है, जबकि सिन्हा और हाजरा वेंडर हैं जिन्होंने घोष के समय आरजी कर अस्पताल को चिकित्सा उपकरण की आपूर्ति की थी.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो