Kolkata Doctor Case: कोलकाता केस की जांच कर रही सीबीआई ने आर जी कर कॉलेज पर बड़ा एक्शन लिया है. जिस कॉलेज और अस्पताल में 9 अगस्त की रात कोलकाता की एक ट्रेनी डॉक्टर का रेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी उसी कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल को सोमवार को अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही सीबीआई ने तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में अफसर अली, सुमन हाजरा और बिप्लब सिन्हा शामिल हैं. अली, संदीप घोष का निजी अंगरक्षक है, जबकि सिन्हा और हाजरा वेंडर हैं जिन्होंने घोष के समय आरजी कर अस्पताल को चिकित्सा उपकरण की आपूर्ति की थी.