Kota: 24 घंटे में दो सुसाइड के बाद कोटा में दो महीने के लिए रोके गए एग्जाम
आत्महत्या के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोटा में सभी कोचिंग संस्थानों ने अगले 2 महीनों के लिए सभी प्रकार की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं.
Kota: राजस्थान के कोटा में लगातार सुसाइड के मामले बढ़ते जा रहै हैं. रविवार को ही एक दिन में 2 में छात्रों ने अलग-अलग तरीके से आत्महत्या कर ली. जहां एक ओर बिहार के रहने वाले एक छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगा ली वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र के एक छात्र ने छत से कूद कर जान दे दी. इन्हीं मामलों के साथ कोटा में इस साल आत्महत्या करने वाले छात्रों की संख्या 22 हो चुकी है.
छात्रों की आत्महत्या का कारण उनका मानसिक तनाव माना जा रहा है. इसी के देखते हुए कोटा में सभी कोचिंग संस्थानों ने अगले 2 महीनों के लिए सभी प्रकार की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं.