Kunal Kamra Controversy: 'माफी नहीं मांगूंगा...', स्टूडियो में तोड़-फोड़ से भड़के कुणाल कामरा

Kunal Kamra Controversy: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष करने वाले उनके पैरोडी सॉन्ग के चलते मुंबई पुलिस ने उन्हें समन जारी किया है. इस मामले को लेकर शिवसेना (शिंदे गुट) के समर्थकों ने नाराजगी जताई और उनके शो के स्थान पर तोड़फोड़ की. इसी बीच, कुणाल कामरा ने एक विस्तृत बयान जारी कर स्पष्ट कर दिया कि वह माफी नहीं मांगेंगे और अपने विचारों पर अडिग रहेंगे.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर पैरोडी सॉन्ग के जरिए तंज कसने के बाद उन्हें मुंबई पुलिस ने समन भेजा है और आज सुबह 11 बजे खार पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. हालांकि, इस समय कुणाल मुंबई में नहीं हैं. इसी बीच, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबा पोस्ट साझा करते हुए स्पष्ट कर दिया कि वह माफी नहीं मांगेंगे. उन्होंने उस भीड़ पर निशाना साधा, जिसने उनके शो के स्थान पर तोड़फोड़ की थी. कामरा ने लिखा, "एंटरटेनमेंट वेन्यू केवल एक मंच होता है, जहां विभिन्न तरह के शो आयोजित किए जाते हैं. यह मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं है और न ही इस पर मेरा या किसी राजनीतिक दल का नियंत्रण है." उन्होंने आगे व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, "किसी कॉमेडियन के शब्दों के लिए किसी स्थल पर हमला करना उतना ही हास्यास्पद है जितना कि टमाटर से भरे ट्रक को पलटना क्योंकि आपको अपना बटर चिकन पसंद नहीं आया." कामरा ने स्पष्ट किया कि वह अपने बयान पर कायम रहेंगे और डरकर पीछे नहीं हटेंगे.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो