Kunal Kamra Eknath Shinde Controversy: कंगना रनौत ने कुणाल कामरा के जोक्स पर जताई कड़ी आपत्ति
Kunal Kamra Eknath Shinde Controversy: बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कॉमेडियन कुणाल कामरा के एकनाथ शिंदे पर किए गए जोक्स को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति की साधारण पृष्ठभूमि को लेकर उसका अपमान करना अनुचित है.
Kunal Kamra Eknath Shinde Controversy: बीजेपी सांसद और मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे पर किए गए जोक्स को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. कंगना ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी व्यक्ति का अपमान करना, विशेष रूप से उसकी साधारण पृष्ठभूमि को लेकर, अनुचित है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनके खिलाफ उद्धव ठाकरे सरकार के दौरान की गई कार्रवाई 'गैरकानूनी' थी, जबकि अब कुणाल कामरा के खिलाफ हो रही कार्रवाई कानून के दायरे में है. कंगना ने कहा कि वह नहीं चाहतीं कि उनके साथ हुए घटनाक्रम को वर्तमान मामले से जोड़ा जाए. उन्होंने कहा, "जो मेरे साथ हुआ, वह गलत था और यह भी गलत है. किसी भी व्यक्ति का अपमान करना अनुचित है, खासकर तब जब वह सम्मान को सर्वोपरि मानता हो. एकनाथ शिंदे कभी ऑटो रिक्शा चलाते थे और आज वे इस मुकाम तक पहुंचे हैं." कंगना ने आगे कुणाल कामरा पर निशाना साधते हुए कहा, "ये लोग कौन हैं और इनकी पहचान क्या है? जीवन में कुछ भी हासिल किए बिना, कॉमेडी के नाम पर गालियां देना, हमारे धार्मिक ग्रंथों का मजाक उड़ाना और हमारी माताओं-बहनों पर भद्दे जोक्स करना, क्या यही कॉमेडी है? ये खुद को इन्फ्लुएंसर कहते हैं और दो मिनट की प्रसिद्धि के लिए यह सब करते हैं. आखिर हमारे समाज का यह क्या हाल हो गया है?"