'देशद्रोही' वाले बयान पर हंगामा, कुणाल कामरा पर कसता जा रहा कानूनी शिकंजा
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें आगे से भी बढ़ गई हैं. महाराष्ट्र पुलिस ने उन्हें 31 मार्च तक पूछचाछ के लिए हाजिर होने का आदेश दिया है. यह मामला उनकी परफॉर्मेंस के दौरान शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर 'देशद्रोही' टिप्पणी से जुड़ा है. इस बयान को लेकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस अब इस मामेल की जांच कर रही है और कामरा से पूछताछ भी करेगी. इस घटनाक्रम के चलते मामला गरमा सकता है.

महाराष्ट्र न्यूज. कॉमेडियन कुणाल कामरा को उनके स्टैंड-अप परफॉर्मेंस के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर 'देशद्रोही' टिप्पणी करना महंगा पड़ गया. इस केस में मुंबई पुलिस ने उन्हें 31 मार्च को बुलाया. सूत्रों के अनुसार इस दौरान उनसे पूछताछ हो सकती है. इसके लिए बकायदा उन्हें नोटिस भी भेजा गया है. पहले उन्हें पूछताछ के लिए मंगलवार को बुलाया गया था पर बाद में यह मामला चेंज कर दिया गया, क्योंकि कामरा ने एक वीक का समय मांगा था.
शिवसेना विधायक की शिकायत पर हुआ केस दर्ज
यह विवाद शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत के बाद शुरू हुआ। कामरा ने एक स्टैंड-अप कॉमेडी शो में बॉलीवुड के पैरोडी गाने के जरिए शिंदे को 'गद्दार' (देशद्रोही) कहा, जो 2022 में शिवसेना में हुए विभाजन की ओर इशारा करता था। इस टिप्पणी से शिंदे समर्थक भड़क उठे और उन्होंने रविवार को शो के आयोजन स्थल और उसके पास स्थित एक होटल में तोड़फोड़ कर दी।
नगर निकाय की कार्रवाई और स्टूडियो पर हमला
मुंबई नगर निकाय के अधिकारियों ने भी कॉमेडी क्लब का निरीक्षण किया और उसके परिसर में बने एक अस्थायी ढांचे को गिरा दिया। वहीं, शिंदे की युवा सेना के 12 सदस्यों ने कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ की, जिसके चलते उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई। इस मामले में शिंदे के करीबी सहयोगी राहुल कनाल समेत सभी आरोपियों को जमानत मिल गई है।
मैं नहीं मांगूंगा माफी-कामरा
इस पूरे विवाद के बावजूद कुणाल कामरा ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है. इसे लेकर कामरा ने टवीट भी किया है, जिसमें उसने लिखा है कि वह भीड़ से नहीं डरता. कामार के सख्त रुख साफ करता है कि वे व्यंग्य और राजनीतिक कटाक्ष के लिए झुकने को तैयार नहीं है.