कुणाल कामरा को मिली जान से मारने की धमकी, शिवसेना का गुस्सा अब कहां तक जाएगा?

कुणाल कामरा को एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करने के बाद 500 धमकी भरे कॉल्स मिले हैं. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उनके शो में तोड़फोड़ की. अब कामरा को पुलिस ने समन भेजा है लेकिन वह एक हफ्ते का समय मांग रहे हैं. पूरी जानकारी के लिए खबर पढ़ें!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Kunal Kamra Faces Death Threats: बिहार में राजनीति में उथल-पुथल और महाराष्ट्र में एक नया विवाद गर्मा गया है. हास्य कलाकार कुणाल कामरा को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी के बाद भारी विरोध का सामना करना पड़ा है. अब उनके करीबी सूत्रों के अनुसार उन्हें जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं और यह धमकियाँ शिवसेना के कार्यकर्ताओं से आ रही हैं.

कुणाल कामरा को करीब 500 धमकी भरे कॉल्स मिल चुके हैं. इन कॉल्स में उन्हें न सिर्फ जान से मारने की धमकी दी गई, बल्कि उन्हें 'टुकड़े-टुकड़े' कर देने की बातें भी कही गई हैं. यह धमकियां  खासतौर पर उनके उस कॉमेडी शो के बाद शुरू हुईं, जिसमें उन्होंने शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे पर व्यंग्य किया था.

शो और विवाद की शुरुआत

कुणाल कामरा ने मुंबई के खार स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में एक शो के दौरान 'भोली सी सूरत' गाने का व्यंग्यात्मक संस्करण प्रस्तुत किया. इस गाने में उन्होंने एकनाथ शिंदे की ओर इशारा करते हुए 'गद्दार' शब्द का इस्तेमाल किया. यह बयान सीधे शिंदे द्वारा शिवसेना को विभाजित करने और भाजपा से हाथ मिलाने को लेकर था, जिससे महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार गिर गई थी.

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़

इस शो को यूट्यूब पर पोस्ट करने के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने खार स्थित कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की. पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई. इस मामले पर शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने कामरा के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था.

कुणाल कामरा का जवाब

कुणाल कामरा ने इन धमकियों के बावजूद कहा है कि वे पुलिस के साथ पूरी तरह से सहयोग करेंगे, लेकिन उन्होंने अपनी टिप्पणी पर कोई खेद नहीं जताया. कामरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ के दृश्य थे. इस वीडियो में उन्होंने अपने अन्य व्यंग्य गीत 'हम होंगे कंगाल' का भी इस्तेमाल किया जिसमें शब्दों को बदलकर उन्होंने शिवसेना के कार्यकर्ताओं की कार्रवाई पर कटाक्ष किया.

'फिल्म अभी बाकी है'

शिवसेना युवा सेना के महासचिव राहुल कनाल ने कुणाल कामरा को खुले तौर पर धमकी दी. उन्होंने कहा कि यह तो महज 'ट्रेलर' है, 'पिक्चर अभी बाकी है.' उनका इशारा इस बात की तरफ था कि जब भी कुणाल कामरा मुंबई आएंगे, तो उन्हें शिवसेना की ओर से एक कड़ा संदेश मिलेगा. कुणाल कामरा के खिलाफ यह विवाद बढ़ता ही जा रहा है, और अब यह मामला न केवल पुलिस में है, बल्कि एक बड़े राजनीतिक और सार्वजनिक विवाद का रूप लेता जा रहा है. इस विवाद ने एक बार फिर से राजनीति और कॉमेडी के बीच की सीमा रेखा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, और यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है.

calender
25 March 2025, 09:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो