'गद्दार' बयान पर कुणाल कामरा को मिली अग्रिम जमानत, मद्रास हाईकोर्ट में दायर की थी याचिका

विवाद की शुरुआत मुंबई के हैबिटेट कॉमेडी क्लब में कुणाल कामरा के शो से हुई, जहां कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए एक पैरोडी गाना गाया था.

Kunal Kamra got anticipatory bail: कॉमेडियन कुणाल कामरा को 'गद्दार' टिप्पणी करने के मामले में मद्रास हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है. कुणाल कामरा तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के निवासी हैं. उन्होंने यह याचिका मद्रास हाईकोर्ट में दायर की थी. इस याचिका में उन्होंने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत की मांग की थी, क्योंकि मुंबई पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही थी. 

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को मद्रास हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सुंदर मोहन ने शर्तों के साथ 7 अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत का आदेश दिया. कुणाल कामरा तमिलनाडु में अपने निवास (फरवरी 2021 से राज्य में रह रहे हैं) का हवाला देते हुए अंतर-राज्यीय जमानत मांगी और जमानत का अनुरोध किया क्योंकि उन्हें हाल ही में व्यंग्यात्मक टिप्पणियों के बाद बहुत सारी धमकियां मिल रही हैं.

कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर अनुचित शब्दों का प्रयोग किया था. इसके बाद महाराष्ट्र के भीतर कई पार्टियों ने विरोध जताया और शिवसैनिकों ने कामरा के क्लब में भी तोड़फोड़ की. यह मामला इतना बड़ा हो गया कि सोचा भी नहीं जा सकता था. क्योंकि कुणाल कामरा अपने बयान पर टिके रहे. उन्होंने माफी मांगने का को प्लान नहीं बनाया. उनके इस बायन पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी विरोध जताया. 

पुलिस ने दर्ज किया है कामरा के खिलाफ केस

इसके अलावा शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर खार पुलिस ने कामरा के खिलाफ उपमुख्यमंत्री के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने का मामला दर्ज किया था. एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘कुणाल कामरा को जारी दूसरे समन में 31 मार्च को पुलिस के समक्ष पेश होने को कहा गया है.’

पुलिस ने शिवसैनिक नेता राहुल कनाल सहित 12 लोगों को उस स्टूडियो में तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया था, जहां कामरा का शो फिल्माया गया था और जिस होटल में यह शो स्थित है. 

calender
28 March 2025, 05:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो