नहीं रुक रहे कुणाल कामरा! एकनाथ शिंदे के बाद सुधा मूर्ति का उड़ाया मजाक, बोले- सादगी पर लिख डालीं 50 किताबें
कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति पर विवादित टिप्पणियां की हैं, जिसके बाद बवाल मच गया है. उन्होंने सुधा मूर्ति की सादगी और उनके पति एन. नारायणमूर्ति की कार्यशैली पर तंज कसा. इस बयान के बाद सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में घमासान मच गया है.

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके परिवार पर कुछ विवादास्पद टिप्पणियां की. जिसके बाद से ही बवाल मचा दिया है. इस बार उनका निशाना सुधा मूर्ति पर था. 45 मिनट के नया भारत शो में, कॉमेडियन ने सुधा मूर्ति की सादगी को लेकर तंज कसा और उनके जीवनशैली, किताबों पर सवाल उठाए. इस विवादित बयान के बाद से सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में घमासान मच गया है.
कुणाल कामरा का कहना था कि सुधा मूर्ति सादगी की मूरत बनने का ढोंग करती हैं और इसके प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ती. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि सुधा मूर्ति अपनी सादगी पर अब तक 50 किताबें लिख चुकी हैं. इसके साथ ही, कुणाल ने उनके पति और इन्फोसिस के संस्थापक एन. नारायणमूर्ति पर भी तंज किया. इस बयान के बाद से उनके खिलाफ कड़ी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
सुधा मूर्ति पर कुणाल कामरा का तंज
कुणाल कामरा ने सुधा मूर्ति को लेकर कहा कि जो अमीर हो जाते हैं और मिडल क्लास होने की ऐक्टिंग करते हैं, उनमें से एक महान महिला हैं, उनका नाम है सुधा मूर्ति. वो खुद को सादगी की मूरत बताती हैं और इस पर 50 किताबें लिख चुकी हैं. कुणाल का आरोप था कि सुधा मूर्ति सादगी का दिखावा करती हैं, लेकिन इसे प्रचारित करने में उन्हें कोई शर्म नहीं है.
एन. नारायणमूर्ति पर भी टिप्पणी
कुणाल कामरा ने एन. नारायणमूर्ति पर भी टिप्पणी की और कहा कि वो भारत की आर्थिक ग्रोथ के लिए सप्ताह में 70 घंटे काम करने की बात करते हैं. कॉमेडियन ने एक मजेदार अंदाज में बताया कि किस तरह एक आम बेचने वाले ने उन्हें बताया कि एक महिला, जो इन्फोसिस कंपनी में काम करती है, वही महिला सादगी का ढोंग करती है. इस पर कुणाल कामरा ने कहा कि अब आप समझ सकते हैं कि नारायणमूर्ति क्यों कहते हैं कि आपको 70 घंटे काम करना चाहिए.
सुधा मूर्ति और नारायणमूर्ति की प्रतिक्रिया का इंतजार
अब तक सुधा मूर्ति और एन. नारायणमूर्ति की तरफ से कुणाल कामरा की टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. हालांकि, कुणाल कामरा के बयान से सियासी और सोशल मीडिया में हलचल मच गई है. इसी बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर किए गए तंज का मामला भी तूल पकड़ चुका है.