तीसरे समन के बाद भी पेश ना होने पर कुणाल कामरा ने लिखा पत्र, पुलिस से कर डाली ये मांग

कॉमेडियन कुणाल कामरा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी के बाद से ही विवादों में घिर रहे हैं. अब उन्होंने पुलिस द्वारा जारी तीसरे समन के बाद भी पेश ना होने पर एक पत्र लिखा हैं. खार पुलिस ने 5 अप्रैल को उन्हें पेश होने के लिए कहा था, लेकिन वे नहीं पहुंचे.

 

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ की गई टिपण्णी को लेकर कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. वहीं, अब उन्होंने मुंबई पुलिस को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उनका बयान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दर्ज किया जाए. कुणाल कामरा का ये अनुरोध तब आया, जब खार पुलिस स्टेशन ने उन्हें विवादास्पद बयान को लेकर पूछताछ के लिए तीन समन जारी किए थे.

कॉमेडियन के इस अनुरोध के बाद, पुलिस ने अभी तक उनके पत्र का जवाब नहीं दिया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि वे मुंबई में नहीं हैं, लेकिन वे जांच में सहयोग देने के लिए तैयार हैं. उनके इस कदम ने सवाल उठाए हैं कि क्या विवादों से घिरे इस कॉमेडियन का ये बयान पुलिस के समक्ष केवल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दर्ज किया जाएगा.

समन और पूछताछ का मामला

खार पुलिस स्टेशन ने कुणाल कामरा को 2 अप्रैल को तीसरा समन जारी किया, जिसमें उन्हें 5 अप्रैल को पुलिस के सामने पेश होने का आदेश दिया गया था. हालांकि, कॉमेडियन इन समनों का पालन करने में विफल रहे, जिसके बाद उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना बयान दर्ज कराने का अनुरोध किया है. पुलिस ने अभी तक इस अपील का कोई जवाब नहीं दिया है.

पुलिस टीम का पुडुचेरी में दौरा

4 अप्रैल को खार पुलिस स्टेशन की एक टीम पुडुचेरी पहुंची, जहां उन्होंने कुणाल कामरा के खिलाफ दर्ज FIR की जांच की. ये कदम इस बात का संकेत है कि कुणाल कामरा की गिरफ्तारी और मामले की जांच को लेकर पुलिस सक्रिय रूप से काम कर रही है. कामरा तमिलनाडु के स्थायी निवासी है और इस वजह से पुलिस को उनकी उपस्थिति और बयान दर्ज करने के लिए अतिरिक्त कदम उठाने पड़े हैं.

इसी बीच, कुणाल कामरा ने मद्रास उच्च न्यायालय से इस मामले में अग्रिम जमानत प्राप्त कर ली है. 7 अप्रैल तक के लिए मिली इस जमानत के जरिए कामरा को गिरफ्तारी से अस्थायी सुरक्षा मिली है, क्योंकि FIR उस क्षेत्र से बाहर दायर किया गया है जहां वे रह रहे हैं. पुलिस इस मामले की जांच लगातार कर रही है.

calender
06 April 2025, 06:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag