
कुरुक्षेत्र के महायज्ञ में आए पंडितों पर फायरिंग, लखनऊ के ब्राह्मण को लगी गोली
हरियाणा से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, कुरुक्षेत्र में आयोजित हो रहे महायज्ञ में आए ब्राह्मणों पर आयोजकों के सुरक्षा गॉर्डों ने गोली चला दी. इस गोलीबारी में एक पंडित की गोली लगी है. जिसके बाद गुस्साए ब्राह्मणों ने महायज्ञ में तोड़फोड़ शुरू कर दी और जमकर पथराव हुआ.

Kurukshetra Maha Yagya Firing: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में महायज्ञ के दौरान बासी खाने को लेकर बवाल हो गया. जब ब्राह्मणों ने इसकी शिकायत करने की बात कही तो आयोजकों के सुरक्षा गार्डों ने ब्राह्मण को गोली मार दी. इसके बाद आक्रोशित ब्राह्मणों ने महायज्ञ में जमकर तोड़फोड़ की. बताया कि महायज्ञ के दौरान लगातार आयोजकों के गार्ड पंडितों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं.
कुरुक्षेत्र में आयोजित हो रहे महायज्ञ में ब्राह्मणों पर शनिवार की सुबह करीब 9 बजे गार्डों ने गोली चलाई. इस हमले में लखनऊ से आए पंडित आशीष तिवारी को गोली लगी है. घटना के बाद ब्राह्मण भड़क गए और आयोजकों के गार्डों के साथ मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट में लखीमपुर से आए प्रिंस शुकला भी घायल हुए हैं.
गोली लगने के बाद उग्र हुए ब्राह्मण
बताया जा रहा है कि इस हमले के बाद ब्राह्मण यज्ञशाला से निकलने लगे और जमकर तोड़फोड़ किए. गुस्साए ब्राह्मणों ने यज्ञशाला का मुख्य द्वार भी तोड़ दिया. साथ ही डंडे-पत्थरों से रोड पर लगे बैनर और होर्डिंग भी फाड़ दिए. साथ ही कुरक्षेत्र-कैथल रोड को जाम लगा दिए.
पुलिस ने पंडितों को सड़क से हटाया
इलाके में बवाल मचने के बाद कुरुक्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और ब्राह्मणों को शांत कराने में जुट गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस ब्राह्मणों को सड़क से हटा दिया है. शहर सुरक्षा को बढ़ा दिया है, लेकिन माहौल लगातार तनावपूर्ण बना हुआ है. इस महायज्ञ में देशभर से 1000 से अधिक ब्राह्मण पहुंचे हैं. उनका आरोप हैं कि इस यज्ञ में उन्हें बासी भोजन दिया जा रहा है.
पंडितों पर गॉर्ड करते हैं हमला
पुलिस का कहना है कि आरोपी सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. एक ब्राह्मण को गोली लगी है, जबकि दूसरे ब्राह्मण को पत्थर लगा है. गोली लगने से घायल आशीष तिवारी ने बताया कि 1008 कुंडीय महायज्ञ के लिए 1008 ब्राह्मणों को बुला गया था. इसके पहले वृंदावन के 70 ब्राह्मणों को पीटा गया था, ऐसे में वे पहले ही भाग गए. यहां पर बाहर घूमते देखने पर गार्ड डंडा मारते हैं और गाली देते हैं.