Ladakh: कारगिल के द्रास में कूड़े के ढेर के पास ब्लास्ट, 2 की मौत 10 घायल, धमाके के एंगल की जांच जारी

द्रास के कबाड़ी नाला के पास एक संदिग्ध विस्फोट हुआ जिसमें 2 लोग मारे गए.  बताया जा रहा है कि विस्फोट में करीब 10 लोग घायल हुए हैं

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

शुक्रवार की शाम को कारगिल से एक ऐसी खबर आई जो डराने वाली है. बताया जा रहा है कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल क्षेत्र के द्रास जिले में एक कबाड़ के पास संदिग्ध धमाका हुआ. फिलहाल इस धमाके का कारण तो पता नहीं चला है लेकिन बताया जा रहा है कि अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 10 लोग घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है मामले की जांच हो रही है. 

इस मामले पर ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक द्रास के कबाड़ी नाला के पास एक संदिग्ध विस्फोट हुआ जिसमें 2 लोग मारे गए.  बताया जा रहा है कि विस्फोट में करीब 10 लोग घायल हुए हैं जिन्हें जिला अस्पताल, द्रास में भर्ती कराया गया है. 

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठे कर लिए हैं. लद्दाख पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है की कहानी इस धमाके के पीछे आतंकियों का हाथ तो नहीं है. इस धमाके के कारणों का पता लगाया जा रहा है. 

बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर के उरी और बारामूला से 8 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. यह आतंकी सीमा पार से हथियारों की तस्करी में शामिल है. अब देखना यह भी है की कहानी इन दोनों घटनाओं के बीच कोई कनेक्शन तो नहीं है.

calender
18 August 2023, 11:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो