किताबों से किनारा थामा हथियार, जानें लेडी DON की कहानी
Lady Don Anu Dhankar Story: दिल्ली बर्गर किंग मर्डर केस की मुख्य आरोपी 'लेडी डॉन' अनु धनखड़ गिरफ्तार हो गई है. आइये जानें उसकी पूरी कहानी.
Lady Don Anu Dhankar Story: दिल्ली के बर्गर किंग मर्डर केस की मुख्य आरोपी 'लेडी डॉन' अनु धनखड़ आखिरकार कई महीनों की फरारी के बाद पकड़ी गई. उसे उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भारत-नेपाल बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया गया. शुक्रवार को पुलिस ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की और बताया कि अनु धनखड़ पर 18 जून को पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में हुए हाई-प्रोफाइल हत्याकांड का आरोप है. आइये जानें उसकी पूरी कहानी
अनु धनखड़ पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए एक युवक अमन जून को दोस्ती के बहाने बुलाया और उसे मौत के घाट उतारने की योजना बनाई। 18 जून की रात लगभग 9:30 बजे राजौरी गार्डन स्थित बर्गर किंग के बाहर तीन लोग बाइक पर पहुंचे. उनमें से एक व्यक्ति बाहर खड़ा रहा जबकि दो लोग बर्गर किंग के अंदर गए और वहां बैठा अमन जून को गोली मार दी.
पुलिस जांच में सामने आया कि अनु धनखड़ ने फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से अमन से दोस्ती कर उसे मिलने बुलाया था. अनु के साथ बर्गर किंग में बैठे अमन पर हमला किया गया, जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.