आज मुझे सबसे ज्यादा याद मेरी मां आ रही हैं, भारत रत्न के ऐलान पर बोलीं प्रतिभा आडवाणी

Lal Krishna Advani Bharat Ratna: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भारत सरकार ने सम्मानित करने का ऐलान किया है.

calender

Lal Krishna Advani Bharat Ratna: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर कई नेताओं के रिएक्शन सामने आए हैं. इसी कड़ी में लालकृष्ण आडवाणी के परिवार का भी रिएक्शन सामने आया है. उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी ने मीडिया से बात करते हुए कहा  कि 'मुझे और पूरे परिवार को बहुत खुशी है, निश्चित ही आज मुझे जिसकी सबसे ज्यादा याद आ रही है वो मेरी मां हैं.'

क्या बोलीं प्रतिभा आडवाणी?

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा कि 'मुझे और पूरे परिवार को बहुत खुशी है. आज मुझे जिसकी सबसे ज्यादा याद आ रही है वो मेरी मां हैं, जिनका दादा(लालकृष्ण आडवाणी) के जीवन में बहुत बड़ा योगदान रहा है. मैंने जब दादा को बताया तो वे बहुत खुश थे. उन्होंने यही बात बोली कि उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में लगाया और देश के शुक्रगुजार हैं.'

देश के लिए ये एक ऐतिहासिक क्षण- वी.डी शर्मा

प्रधानमंत्री मोदी के ऐलान करने के बाद देश भर के नेताओं के रिएक्शन आ रहे हैं. मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी शर्मा ने कहा कि 'आज देश के लिए ये एक ऐतिहासिक क्षण है, प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन कि उन्होंने ये ऐतिहासिक निर्णय लिया. 

वोट को बांधने के लिए भारत रत्न

एक तरफ कई नेता पीएम मोदी के इस फैसले की तारीफ कर रहे हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर अखिलेश यादव ने कहा कि 'यह भारत रत्न अपने वोट को बांधने के लिए दिया जा रहा है.'

'आजाद भारत के सबसे बड़े नेताओं में से एक'

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, 'आजाद भारत के सबसे बड़े नेताओं में से एक हैं, उन्होंने राम मंदिर के लिए यात्रा भी की, संकल्प भी लिया. ऐसे हमारे प्रिय नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का निर्णय जो प्रधानमंत्री मोदी ने लिया है, उससे करोड़ों हिंदुस्तानियों के चेहरे पर प्रसन्नता आई है.' First Updated : Saturday, 03 February 2024