बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कई बार गठबंधन बदलने के चलते सवाल खड़े हो चुके हैं. वहीं, इस बार RJD प्रमुख लालू यादव के "दरवाजे खुले हैं" वाले बयान के बाद, नीतीश कुमार ने गोलमाल जवाब दिया, जो एक बार फिर उनकी राजनीति में संभावित मोड़ की ओर इशारा कर रहा है.
जब लालू यादव ने यह कहा कि अगर नीतीश कुमार अपने दरवाजे खोलें तो वे फिर से इंडिया ब्लॉक में शामिल हो सकते हैं, तो नीतीश कुमार ने इस पर चुप्पी साधते हुए महज मुस्कुराकर और हाथ जोड़कर कहा "क्या बोल रहे हैं?", लेकिन इसके आगे कुछ नहीं बताया.
लालू यादव का यह बयान नीतीश कुमार और आरजेडी के बीच पहले की अस्थिर गठबंधन की याद दिलाता है. पिछले दशक में नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ दो बार गठबंधन किया, हाल ही में महागठबंधन के रूप में, फिर 2024 में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए में वापस लौट गए.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने इस बयान को हल्के में लिया, यह कहते हुए कि उनके पिता ने केवल मीडिया की जिज्ञासा को शांत करने के लिए ऐसा कहा. तेजस्वी ने कहा कि यह सिर्फ मीडिया के सवालों का जवाब था. साथ ही, उन्होंने यह भी संकेत दिया कि नीतीश कुमार का नेतृत्व अब कमजोर हो चुका है और उनका एनडीए गठबंधन इस नए साल में समाप्त हो सकता है.
इसके जवाब में, केंद्रीय मंत्री और जेडी(यू) नेता ललन सिंह ने लालू यादव के बयान को नकारते हुए कहा कि एनडीए मजबूत है और जेडी(यू) और बीजेपी का गठबंधन कायम रहेगा. आगे कहा कि लोग जो चाहे कह सकते हैं, यह एक स्वतंत्र देश है.
First Updated : Thursday, 02 January 2025