Bihar Opposition Meeting: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों ने बिहार के पटना में बैठक की. इस मीटिंग के बाद विपक्षी नेताओं ने ज्वाइंट प्रेस कान्फ्रेंस की जिसमें नीतीश कुमार, राहुल गांधी, ममता बनर्जी समेत सभी नेताओं ने एक साथ चुनाव लड़ने की बात कही। इस दौरान बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव का मजाकिया अंदाज भी देखने को मिला।
"बात मानिए,शादी कीजिए,हम लोग चलेंगे बारात"
पटना में विपक्षी पार्टियों की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने राहुल गांधी से कहा, महात्मा जी शादी तो करिए। दाढ़ी बढ़ाकर कहां घूम रहे हैं। हमारी बात मानिए शादी तो करिए। मम्मी आपकी कहती थीं मेरी बात नहीं मानता है शादी आप लोग करवाइए। अभी भी समय बीता नहीं है। शादी करिए हम लोग बारात चलेंगे। पक्का करना पड़ेगा। आपकी उम्र कहां बीती है। दाढ़ी बढ़ा लिए हैं, अब कटवा लीजिए। नीतीश जी की यह राय है, दाढ़ी छोटा कर लीजिए।
यह बात सुनकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत विपक्ष के सभी नेता हंसने लगे। लालू ने आगे कहा कि राहुल गांधी भारत यात्रा किए, अच्छा काम किए। लोकसभा में भी अडाणी के मामले में अच्छा काम किए। आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि उनकी बात पर सोनिया गांधी ने भी सहमति जताई है। सोनिया जी भी चाहती हैं कि राहुल गांधी शादी कर लें।
शादी की बात पर क्या बोले राहुल गांधी?
शादी के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि आपने कह दिया है तो शादी हो जाएगी। लालू यादव ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अब अमेरिका में जाकर चंदन बांट रहे हैं। गोधरा के बाद अमेरिका ने अपने टूरिस्ट को भारत जाने से मना कर दिया था। ये लोग ये बात कैसे भूल गए। आज देश टूट की कगार पर खड़ा है। देश में महंगाई बढ़ती जा रही है।
शिमला में विपक्ष की अगली बैठक
इससे पहले विपक्ष के 15 राजनीतिक दलों के नेताओं ने वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए साझा रणनीति तय करने के लिए शुक्रवार को मैराथन बैठक की, जिसमें यह फैसला किया गया कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेंगे। विपक्षी दलों की अगली बैठक अगले महीने शिमला में होगी।
विपक्षी दलों की मेगा बैठक-
आज पटना में विपक्षी दलों की मेगा बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी चीफ शरद पवार, आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल, टीएमसी चीफ ममता बनर्जी, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला समेत तमाम विपक्षी दलों के नेता पटना पहुंचे हैं। इस बैठक में बीजेपी को हराने के लिए रणनीति पर सभी दलों के बीच चर्चा हो रही है। First Updated : Friday, 23 June 2023