रेलवे में नौकरी के बदले जमीन: लालू प्रसाद यादव से ED ने की 4 घंटे की पूछताछ, राबड़ी देवी...

ED अधिकारियों ने मंगलवार को राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप से लंबी पूछताछ की थी. दोनों को अलग-अलग कमरे में बिठाकर सवाल किए गए थे. अब लालू यादव से भी पूछताछ की गई, जो कि 4 घंटे तक चली. लालू प्रसाद यादव के पूरे परिवार पर नौकरी के बदले जमीन लेने का मामला दर्ज है.

Land For Job Case: लैंड फॉर जॉब मामले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पटना स्थित दफ्तर में पूछताछ की. यह पूछताछ उस समय हुई जब उन पर आरोप था कि उन्होंने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन ली. लालू यादव के परिवार के खिलाफ इस मामले की जांच चल रही है, जिसमें उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप यादव से भी पहले पूछताछ की जा चुकी है. 

इस पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बयान देते हुए कहा, "यह एजेंसी पूरी तरह से बीजेपी के नियंत्रण में है और उनका हर काम अब बिहार में दिखाई देगा. हम कानून का पालन करेंगे और यदि हमें बुलाया गया है तो हम जाएंगे, लेकिन हमें इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता है." उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी डर के मारे ये सब कर रही है और RJD बिहार में सरकार बनाएगी.

इन संपत्तियों के बारे में ईडी ने पूछे सवाल

सूत्रों के मुताबिक, राबड़ी देवी से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण सवाल पूछे गए. ईडी ने उनसे दिल्ली में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में स्थित बंगला, पटना के सगुना मोड़ पर स्थित अपार्टमेंट और उनकी संपत्तियों की खरीद के बारे में सवाल किए. इसके अलावा, यह भी पूछा गया कि इन संपत्तियों के लिए पैसे कहां से आए. राबड़ी देवी से यह भी पूछा गया कि उन्होंने जिन लोगों से नौकरी के बदले जमीन ली, उन्हें वे कैसे जानती हैं और रेलवे में नौकरी पाने वाले लोग उनके संपर्क में कैसे आए.

ईडी दफ्तर में थी मीसा भारती

इसी दौरान, राबड़ी देवी को लंच और दवाइयों के लिए भी समय दिया गया. वे ज्यादातर सवालों का जवाब नहीं दे पाईं या उन्हें टाल दिया. राबड़ी देवी के साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी ED दफ्तर में थीं. मीसा ने कहा कि वे सभी सवालों का जवाब दे चुके हैं और कर्तव्य निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकर्ता भी अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं.

लैंड फॉर जॉब केस में लालू का पूरा परिवार आरोपी

यह मामला 2004-2009 के दौरान उस समय का है जब लालू यादव केंद्र में यूपीए-1 सरकार में रेल मंत्री थे. आरोप है कि उन्होंने रेलवे में ग्रुप डी की नियुक्तियों में भ्रष्टाचार किया और इसके बदले जमीन ली. ईडी ने इस मामले में आरोपपत्र दायर किया था, जिसमें राबड़ी देवी, उनकी बेटियां मीसा भारती और हेमा यादव सहित अन्य लोग आरोपी हैं.

calender
19 March 2025, 04:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो