Landslide In Himachal: हिमाचल प्रदेश में जानवरों ​की हत्या की वजह से लैंडस्लाइड, IIT के डायरेक्टर ने बताई अजीब वजह

Landslide In Himachal: हिमाचल प्रदेश के मंडी स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) के डायरेक्टर लक्ष्मीधर बेहरा ने हिमाचल में लैंडस्लाइड होने की बहुत ही अजीब वजह बताई है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Landslide In Himachal: हिमाचल प्रदेश में पिछले कई महीनों से कुदरत अपना कहर बरपा रही है. इसी बीच आईआईटी के डायरेक्टर ने इस तबाही की एक अजीब वजह बताई है. उनका कहना है कि हिमाचल में जो भी हो रहा है उसकी वजह है जानवरों की हत्या करना. उनके मुताबिक, जब जानवरों को काटना बंद कर दिया जाएगा तो यह सब बंग हो जाएगा. 

हिमाचल में बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से भारी जान माल का नुकसान हुआ है. इसी तबाही को लेकर हाल ही में एक हिमाचल प्रदेश के मंडी स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) के डायरेक्टर का बयान सामने आया है. जिसमें वो कह रहे हैं कि इस सब की वजह जानवरों की हत्या है. जानवरों की हत्या करना बंद कर देंगे तो ये सब भी रुक जाएगा. 

हालांकि इस बात की पुष्टी अभी तक नहीं हो पाई है कि उन्होनें ये बात कब कही थी. लेकिन उनका ये बयान सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल रहा है. जिसमें वो बच्चों को मांस ना खाने की शपथ दिला रहे हैं.

लैंडस्लाइड, बादल फटना सबकी वजह जानवरों की हत्या 

स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए डायरेक्टर बेहरा ने कहा कि 'अच्छे इंसान बनने के लिए आपको क्या करना होगा? मांस न खाएं. आप हिमाचल में बेगुनाह जानवरों को काट रहे हैं. इसका पर्यावरण से भी संबंध है. लोग जानवरों की हत्या और पर्यावरण के बीच संबंध नहीं देख पाएंगे, लेकिन लैंडस्लाइड, बादल फटना और अन्य प्राकृतिक आपदाएं जानवरों के प्रति क्रूरता का प्रभाव हैं.'

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो