Video: हिमाचल के कुल्लू में बड़ा हादसा: भूस्खलन की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत, कई घायल
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से भूस्खलन की खबर सामने आई है, जिसमें 3 महिला समेत कुल 6 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है. यह हादसा पहाड़ पर से मलबे के साथ एक पेड़ गिरने से हुआ.

Landslide in Manikaran Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मंगलवार की शाम बड़ा हादसा हुआ. मणिकर्ण इलाके में एक भीषण भूस्खलन में 6 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं. यह हादसा गुरुद्वारा मणिकर्ण साहिब के पास हुआ, जहां एक बड़ा पेड़ और भारी मलबा पहाड़ी से गिरने के कारण सड़क किनारे बैठे लोग उसकी चपेट में आ गए. हादसा करीब 5 बजे हुआ, जब लोग सड़क पर आराम कर रहे थे और अचानक भूस्खलन शुरू हो गया.
मलबे के साथ गिरा यह पेड़ हादसे का कारण बना. इस भूस्खलन के दौरान सड़क किनारे खड़े कुछ रेहड़ी संचालक, एक सूमो सवार और तीन पर्यटक इसकी चपेट में आ गए. इन सभी की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया चल रही है. इसके अलावा, कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
Landslide in Kullu near Manikaran Sahib in Himachal #Landslide pic.twitter.com/iNKQd763Sp
— Dhirendra Kumar/धीरेंद्र कुमार (@dhir022) March 30, 2025
रेस्क्यू टीम कर रही मदद
कुल्लू के एडीएम अश्विनी कुमार ने घटना की पुष्टि की और बताया कि हादसे में मरने वालों की संख्या 6 हो गई है, जबकि घायलों का इलाज चल रहा है. प्रशासन की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत कार्य जारी है. घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने पूरे इलाके में एहतियात बरतने की अपील की है.
लोगों से अलर्ट रहने की प्रशासन ने की अपील
इस घटना ने मणिकर्ण और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि भूस्खलन की घटनाएं अक्सर यहां होती रहती हैं. प्रशासन ने सभी नागरिकों को सतर्क रहने और पहाड़ी इलाकों में ज्यादा जोखिम न उठाने की सलाह दी है.