मानसून ने इस बार पहाड़ी इलाकों में जमकर तबाही मचाई है. खासकर हिमाचल में लगातार लोग मौत का मंजर देखते रहे हैं. यहां 25 बार से अधिक बदल फ़टे और लैंडस्लाइड की तो बाढ़ ही आ गयी है. बुधवार को भी एक बड़ा लैंडस्लाइड हुआ है. 

दरअसल, देर रात करीब ढाई बजे चंडीगढ़ - शिमला नेशनल हाईवे - 5 (Chandigarh - National Highway - 5) पर एक बड़ा लैंडस्लाइड हो गया है. जिसके कारण चंडीगढ़ और शिमला को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) बंद हो गया है. यही नहीं लैंडस्लाइड के बाद हाईवे 50 मीटर नीचे धस चुका है. इस मार्ग पर वाहनों की आवा - जाही बंद हैं. 

हालांकि पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है. जिसमे छोटे वाहनों को दूसरे रास्ते से शिमला भेजा जा रहा है. लेकिन इस हाईवे ट्रक और बड़ी गाड़ियां अब भी फंसी हुई है.