Himachal Landslide: हिमाचल में भूस्खलन ने मचाया कहर, 729 सड़कें की गई बंद, पहुंचा 10338 मकानों को नुकसान

Himachal Landslide: हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन ने हड़कंप मचा रखा है साथ ही वहां के सभी लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • : हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन ने हड़कंप मचा रखा है .

Himachal Landslide: हिमाचल प्रदेश व उसके आस-पास इलाकों में रहने वाले लोगों की मुश्किलों काफी बढ़ी हुई नजर आ रही है ऐसे में भूस्खलन के चलते किसानों को भी भारी नुकसान हो रहा है. वहीं इन इलाकों में कई सड़कें बंद करने के आदेश दे दिया गया है. इसके साथ ही शिमला जोन में 229 रास्ते बंद कर दिए गए हैं. जहां पर लोग अपने परिवार से दूर हैं. हिमाचल प्रदेश में बारिश थम गई है लेकिन भूस्खलन थमने का नाम नहीं ले रहा है.

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर थमने लगा है लेकिन अभी भी भूस्खलन ने पना कहर मचा रखा है. जिसके चलते लोगों को भारी नुकसान हो रहा है. प्रदेश में अब तक नुकसान का आकलन 8468.25 करोड़ तक पहुंच चुका है.

2400 मकान हुए तबाह

इसके साथ ही 390 लोगों की जानें जा चुकी हैं. जिसमें भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 250 के करीब है.मानसून के दौरान 2400 मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं. इतना ही नहीं 10338 मकानों को नुकसान हुआ है. इसके अलावा 303 दुकानों के साथ 5133 गौशालाओं को नुकसान पहुंचा है.

प्रदेश में हो रहे भूस्खलन की वजह से अभी भी सड़कें खुलने का नाम नहीं ले रही हैं जिससे लोग काफी परेशान हैं कि आखिर सड़कें कब तक खोली जायेगी. सड़कों के बंद होने के कारण सेब और सब्जियां बाजार तक नहीं पहुंच पा रही हैं.

प्रदेश में चार एनएच सहित 729 सड़कें याताताय के लिए बंद हैं इन्हें खोलने के लगातार प्रयास किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश में बदं सड़कों में मंड़ी जोन में 282 शिमला जोन में 229, हमीरपुर जोन में 125, कांगड़ा जोन में 89 सड़के बंद कर दी गई हैं.

calender
26 August 2023, 06:38 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो