लॉरेंस बिश्नोई और बंबीहा गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार, छह अवैध हथियार बरामद

Lawrence Bishnoi Gang: पंजाब के मोगा पुलिस ने बंबीहा गैंग से जुड़े लकी पटियाल के एक सहयोगी को तीन अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. इसके अलावा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े मनप्रीत सिंह उर्फ मनी भिंडर के तीन सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया, जिनके पास भी तीन अवैध हथियार थे.

calender

Lawrence Bishnoi Gang: पंजाब के मोगा पुलिस ने बंबीहा गैंग से जुड़े लकी पटियाल के एक सहयोगी को तीन अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. इसके अलावा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े मनप्रीत सिंह उर्फ मनी भिंडर के तीन सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया, जिनके पास भी तीन अवैध हथियार थे.

इन दोनों गैंगों के कुल 4 सहयोगियों को 6 अवैध हथियारों के साथ पकड़ा गया. ये आरोपी मोगा में व्यवसायियों से जबरन वसूली करने की योजना बना रहे थे. उनके खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई हैं.

इससे पहले, रविवार को जालंधर पुलिस ने बंबीहा-कौशल गैंग के पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया. इन आरोपियों के पास से अवैध हथियार मिले, जिनमें 9 बंदूकें और 15 कारतूस शामिल हैं. पुलिस की जांच में पता चला कि ये बदमाश इन हथियारों को मध्य प्रदेश से तस्करी कर लाए थे. First Updated : Monday, 21 October 2024