Lawrence Bishnoi: सलमान खान ही नहीं, लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में ये लोग भी है शामिल, गैंगस्टर का कबूलनामा

एनआईए के सामने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कई खुलासे करते हुए अपनी हिट लिस्ट बताई है। लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि उसके गैंगस्टर गोल्डी बराड से करीबी रिश्ते है।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

हाइलाइट

  • लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में अभिनेता सलमान खान टॉप पर है।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किए है। गैंगस्टर ने बताया कि उसकी हिट लिस्ट में कौन-कौन शामिल है और किस वजह से वह उन्हें निशाना बनाना चाहता है। कुछ दिन पहले ही लॉरेंस बिश्नोई ने एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए है। फिलहाल वह गुजरात की जेल में बंद है। 

एनआईए की पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई ने अपनी टॉप-10 हिट लिस्ट में शामिल लोगों के नाम का खुलासा किया है। लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान टॉप पर हैं। वहीं दूसरे नंबर पर गायक सिद्धू मूसेवाला का मैनेजर है। हिट लिस्ट का मतलब है कि वो लोग जो बिश्नोई के निशाने पर हैं।

लॉरेंस बिश्नोई ने खुलासा किया है कि वो कारोबारियों से जबरन उगाही के जरिए आने वाले पैसों से अपने गैंग को ऑपरेट करता है। पिछले साल दिसंबर में एनआईए के सामने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपना कबूलनामा किया था। 

बिश्नोई की हिट लिस्ट में सलमान खान टॉप पर 

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का नाम पहले नंबर पर है। बिश्नोई ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं 4-5 साल से सलमान खान को मारना चाहता हूं। मेरे जीवन का लक्ष्य सलमान खान को मारना है। हम काले हिरण को बहुत मानते हैं। अगर सलमान खान माफी मांग लें तो बात खत्म हो जाएगी। बिश्नोई ने कहा था कि अभी तक वह गुंडा बना ही नहीं है, लेकिन जब सलमान खान की हत्या करवाएगा, तब गुंडा बनेगा।

सिद्धू मूसेवाला का मैनेजर 

बिश्नोई की हिट लिस्ट में दूसरा नाम पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगनप्रीत का है। ज्ञात हो कि पिछले साल 23 मई को सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मूसेवाला पर 30 राउंड से ज्यादा गोली चलाई गई थी। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के करीबी साथी गोल्डी बराड़ ने ली थी। बिश्नोई के कहने पर ही गोल्डी बराड़ ने इस हत्याकांड को अंजाम तक पहुंचाया था। बिश्नोई ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अपने दोस्त की हत्या का बदला लेने के लिए मूसेवाला को मारा था। 

बिश्नोई की हिट लिस्ट में ये लोग भी

लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में लक्की पटियाल के गुर्गे मनदीप धालीवाल, गैंगस्टर कौशल चौधरी, गैंगस्टर अमित डागर का नाम भी है। बिश्नोई ने खुलासा किया कि विक्की मुद्दुखेड़ा की हत्या की पूरी साजिश अमित डागर और कौशल चौधरी ने रची थी। इस लिस्ट में बंबीहा गैंग के हेड सुखप्रीत सिंह बुद्धा, गैंगस्टर लक्की पटियाल, गौंडर गैंग के गुर्गे रम्मी मसाना का नाम भी है।

calender
22 May 2023, 05:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो