Punjab DSP ने Goldy Brar को दिया करारा जवाब, फोन पर धमकाने की कर रहा था कोशिश

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने पंजाब पुलिस के डीएसपी बिक्रम सिंह को फोन पर धमकी दी, लेकिन डीएसपी ने सख्त जवाब देते हुए उसे कानून का सामना करने की चेतावनी दी. बराड़, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड और कई अपराधों में संलिप्त है.

calender

Punjab Police: कनाडा में बसे कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने पंजाब पुलिस के डीएसपी बिक्रम सिंह को फोन पर धमकी दी, जिसमें उसने पुलिस पर मुखबिर तैनात करने का आरोप लगाया. लेकिन डीएसपी बिक्रम सिंह ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया से बराड़ को साफ संदेश दिया कि कानून के सामने हर कोई समान है. डीएसपी ने चेतावनी देते हुए कहा, ''हमारे लिए तुम, कुत्ता, गधा या कोई और गैंगस्टर एक समान हैं. अपने तौर-तरीके बदलो, वरना परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो.''

सिद्धू मूसेवाला हत्या का मास्टरमाइंड

वहीं आपको बता दें कि गोल्डी बराड़, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सक्रिय सदस्य है और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे मास्टरमाइंड माना जाता है. हाल ही में एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ​​के साथ बराड़ की कथित बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें उसने पुलिस को धमकी दी थी.

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में संलिप्तता

बता दें कि भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बराड़ को करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में शामिल बताया है. दिसंबर 2023 में जयपुर के श्याम नगर में गोगामेड़ी को उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

सीमा पार से तस्करी और कट्टरपंथ का समर्थन

इसके अलावा आपको बता दें कि गोल्डी बराड़ पर पाकिस्तान आधारित एजेंसियों के सहयोग से हथियारों और विस्फोटक सामग्री की तस्करी का भी आरोप है. वह प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का सदस्य है और राष्ट्रवादी नेताओं को धमकी भरे फोन और फिरौती मांगने जैसे मामलों में भी लिप्त रहा है.

सरकार की सख्ती और एनआईए की कार्रवाई

बहरहाल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बराड़ के खिलाफ कठोर कार्रवाई के संकेत दिए हैं. एजेंसी का कहना है कि वह ड्रोन के जरिए हथियारों की तस्करी और शार्पशूटर्स को हत्याओं के लिए उपलब्ध कराने में भी शामिल है. First Updated : Tuesday, 31 December 2024