लॉरेंस बिश्नोई का होगा काम तमाम! हत्या की तैयारी में कौशल चौधरी, बनाया खतरनाक प्लान

Lawrence Bishnoi: अपराध का जाल दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. Lawrence Bishnoi गैंग के अलावा कई खतरनाक गैंग देशभर में आतंक फैला रहे हैं. इस बीच खबर मिली है कि गुरुग्राम के भोंडसी जेल में बंद गैंगस्टर कौशल चौधरी लॉरेंस बिश्नोई की हत्या करना चाहता है. इसके लिए उसने लंबी प्लानिंग की है जिसका खुलासा हुआ है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Kaushal Chaudhary vs Lawrence Bishnoi: दिल्ली-एनसीआर में चल रहे गैंगवार की जड़ें और गहरी होती जा रही हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सबसे बड़े दुश्मन गैंगस्टर कौशल चौधरी ने अब इस गैंग को खत्म करने का प्लान तैयार किया है. इस बात का खुलासा जांच एजेंसियों से जुड़े सूत्रों ने किया है. सूत्रों के अनुसार, कौशल चौधरी ने जेल में रहते हुए Lawrence Bishnoi के पूरे गैंग को खत्म करने का खतरनाक प्लान बनाया है. सुरक्षा एजेंसियों को इस प्लान की भनक लग चुकी है, जिससे चौकसी बढ़ा दी गई है.

बता दें कि उत्तर भारत में कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी के खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. हत्या, हत्या के प्रयास, फिरौती, रंगदारी, और लूट जैसे कई संगीन अपराधों के चलते वह पुलिस और जांच एजेंसियों की हिट लिस्ट में शामिल है. गुरुग्राम का रहने वाला कौशल चौधरी वर्षों से अपने आपराधिक गतिविधियों के लिए कुख्यात है और जेल में बंद रहने के बावजूद उसका गैंग सक्रिय रूप से काम कर रहा है.

अमेरिका से चल रहा है ऑपरेशन

हाल ही में दिल्ली के रानी बाग इलाके में एक बिजनेसमैन के घर पर हुई फायरिंग की घटना में दो शूटर्स को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया. सूत्रों का कहना है कि इस फायरिंग के पीछे अमेरिका में मौजूद कुख्यात गैंगस्टर पवन शौकीन का हाथ है, जोकि कौशल चौधरी का खास है. पवन शौकीन कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो शहर से कौशल चौधरी के आदेश पर काम कर रहा है और उसने इस फायरिंग के बाद बिजनेसमैन से 15 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी.

थाईलैंड से भारत लाया गया था कौशल चौधरी

गुरुग्राम का रहने वाला गैंगस्टर कौशल चौधरी, जोकि गुरुग्राम के भोंडसी जेल में बंद है, पहले थाईलैंड में छिपा हुआ था. वहां से डिपोर्ट कर भारत लाने के बाद अब वह जेल में ही बैठकर अपने गैंग को संचालित कर रहा है. एनआईए ने कई बार उसके ठिकानों पर रेड भी की है. कौशल चौधरी के खिलाफ हत्या जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं, और वह Lawrence Bishnoi का सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी माना जाता है.

Lawrence Bishnoi और कौशल चौधरी की गैंगवार

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से ही Lawrence Bishnoi और कौशल चौधरी के बीच टकराव बढ़ गया है. चौधरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर Lawrence Bishnoi के खिलाफ खुली चुनौती दी थी और मूसेवाला की हत्या का बदला लेने का ऐलान किया था. दूसरी ओर, Lawrence भी कौशल चौधरी को अपनी सबसे बड़ी चुनौती मानता है और हर हाल में उसे खत्म करना चाहता है. दोनों गैंग्स के पास अपने-अपने शूटर्स, मजबूत नेटवर्क और पैसों की ताकत है, जो इस टकराव को और भी खतरनाक बना देता है.

Lawrence की हिट लिस्ट में कौशल चौधरी

एनआईए के सामने पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई ने कबूल किया था कि उसकी हिट लिस्ट में कौशल चौधरी सबसे ऊपर है. इसी खतरे को भांपते हुए कौशल चौधरी ने अपने गैंग को चुपचाप खड़ा कर लिया है और अमेरिकी में बैठे पवन शौकीन जैसे सदस्यों के जरिए अपना नेटवर्क और मजबूत कर रहा है. फायरिंग और रंगदारी के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कौशल Lawrence Bishnoi गैंग को खत्म करने के लिए करना चाहता है.

गैंगवार में बढ़ता तनाव और सुरक्षा एजेंसियों की चुनौती

लॉरेंस बिश्नोई  और कौशल चौधरी के बीच बढ़ते इस तनाव ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है. दिल्ली और एनसीआर में लगातार बढ़ रहे गैंगवार से निपटना पुलिस और जांच एजेंसियों के लिए एक बड़ी चुनौती है. दोनों गैंग्स के बीच चल रहे इस संघर्ष से आम जनता और व्यापारियों में भी डर का माहौल बना हुआ है.

calender
30 October 2024, 01:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो