कौन है लॉरेंस का मुंहबोला भाई? जो कंबल ओढ़कर उतारता है मौत की घाट,वीडियो में जानिए पूरा किस्सा
लॉरेंस बिश्नोई का नाम आजकल खूब सुर्खियों बटोर रहा है.आज हम आपको उसके मुंहबोला भाई के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम अम न साहू है. अमन भी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा हुआ है और वर्तमान में छत्तीसगढ़ की रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है. तो चलिए इसके बारे में जानते हैं.
बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से कथित तौर पर धमकियां मिलने के बाद अपने लिए Z श्रेणी की सुरक्षा मांगी है। 56 वर्षीय सांसद, जिनके पास पहले से ही Y श्रेणी की सुरक्षा है, ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा को Z श्रेणी में अपग्रेड करने का अनुरोध किया है.
साहू लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा हुआ है और वर्तमान में छत्तीसगढ़ की रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है, उस पर कई राज्यों में 150 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. साहू को पहले रामगढ़ के एक आपराधिक मामले में छह साल और लातेहार के एक मामले में तीन साल की सज़ा सुनाई जा चुकी है. वह लातेहार मामले में पूरी सज़ा काट चुका है और वर्तमान में रामगढ़ मामले में सजा काट रहा है.