साहू लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा हुआ है और वर्तमान में छत्तीसगढ़ की रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है, उस पर कई राज्यों में 150 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. साहू को पहले रामगढ़ के एक आपराधिक मामले में छह साल और लातेहार के एक मामले में तीन साल की सज़ा सुनाई जा चुकी है. वह लातेहार मामले में पूरी सज़ा काट चुका है और वर्तमान में रामगढ़ मामले में सजा काट रहा है.