हिंदू-मुस्लिम छोडिए! जानिए क्या है बिरयानी विवाद, लड़के की 37 हजार फीस करनी पड़ी माफ

Amroha School Controversy: उत्तर प्रदेश के अमरोहा के एक स्कूल में चिकन बिरयानी लाने वाले छात्र और उसके दो भाइयों को एक नए स्कूल में ट्रांसफर किया जाएगा. टिफिन में चिकन बिरयानी लाने के लिए 7 साल के इस छात्र को हिल्टन पब्लिक स्कूल से निकाल दिया गया था. बच्चों की मां ने नए स्कूल में दाखिला दिलाने का फैसला किया है, जिसके बाद प्रशासन इसी जुगत में लग गया है. शिक्षा विभाग इनके एनरोलमेंट का खर्च उठाएगा, जबकि हिल्टन पब्लिक स्कूल उनकी 37,000 रुपये बकाया फीस माफ करने को राजी हो गया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Amroha School Controversy: देश में हिंदू-मुस्लिम विवाद तो आम बात है. आपने अक्सर कई ऐसे मामले सुने होंगे लेकिन क्या आपने कभी बिरयानी को लेकर विवाद सुना है. दरअसल अमरोहा के हिल्टन पब्लिक स्कूल में अपने टिफिन में मांसाहारी बिरयानी लाने के कारण एक 7 वर्षीय लड़के को निकाला दिया गया. अब उसे उसके दो भाई-बहनों के साथ एक नए स्कूल में स्थानांतरित किया जाएगा. प्रशासन उनके स्थानांतरण की सुविधा प्रदान कर रहा है, क्योंकि उनकी मां ने अपने बच्चों को दूसरे संस्थान में भेजने का फैसला किया है. शिक्षा विभाग उनके नामांकन की लागत को उठाएगा.

इतना ही नहीं हिल्टन पब्लिक स्कूल ने बकाया फीस, जो 37,000 रुपये है, माफ करने पर सहमति व्यक्त की है. ये घटना मंगलवार को हुई. जिसके प्रशासनिक जांच में प्रिंसिपल को किसी भी तरह की गलती से बरी कर दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि विवादास्पद वीडियो वायरल हो गया था. हालांकि, स्कूल प्रबंधन ने आंतरिक जांच लंबित रहने तक प्रिंसिपल को हटा दिया है, जो चल रही है.

छात्र को मिलेगा नए स्कूल में दाखिला

अमरोहा के जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) विष्णु प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार परिवार को स्थानांतरण प्रक्रिया में सहायता कर रही है. उन्होंने कहा कि हमने स्कूल प्रबंधन और लड़के की मां दोनों के साथ इस मामले पर चर्चा की है. दोनों पक्ष स्थानांतरण के लिए सहमत हो गए हैं, और शिक्षा विभाग बच्चों को दाखिला देने के लिए अन्य स्कूलों के साथ समन्वय कर रहा है. स्थानांतरण प्रमाण पत्र जारी होने के बाद, आगे की कार्यवाही शुरू होगी.

37 हजार बकाया फीस होगी माफ

विवाद गुरुवार को शुरू हुआ जब लड़के को अपने लंचबॉक्स में मांसाहारी बिरयानी लाने के आरोप में स्कूल से निकाल दिया गया. लड़के की मां और स्कूल प्रिंसिपल के बीच तीखी नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया और सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया। वीडियो में, मां ने स्कूल पर अपने बेटे की खाने की पसंद के आधार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया.

calender
12 September 2024, 03:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो