Loksabha Election: BJP ने दूसरी लिस्ट में खेला नया दांव, इन बड़े नेताओं की घर वापसी

Loksabha Election: भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट से पार्टी के कई सांसदों के नाम काट दिए हैं. इससे पहले भी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट से भी कई सांसदों की छुट्टी की थी.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Loksabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दलों के बीच हलचल जारी है. इस बीच केंद्र की मोदी सरकार ने भी आम चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है. ऐसे में आज (13 मार्च) पार्टी ने आम चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस दौरान हरियाणा के करनाल सीट से मनोहर लाल खट्टर को टिकट दिया गया है. वहीं नितिन गडकरी को नागपुर से टिकट दिया गया है. भाजपा नेता अनिल बलूनी उत्तराखंड के गढ़वाल से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. भाजपा ने 10 राज्यों की 72 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है.

भाजपा की दूसरी लिस्ट में 15 महिलाएं हैं 10 एससी और 9 एसटी के उम्मीदवारों को  टिकट दिया गया है. भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट से पार्टी के कई सांसदों के नाम काट दिए हैं. इससे पहले भी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट से भी कई सांसदों की छुट्टी की थी. 

इन सांसदों की हुई छुट्टी

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए सबसे अधिक टिकट दिल्ली से काटें हैं. यहां से केवल उत्तरी पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ही अपना टिकट बचा पाएं है. इसकेअलावा उत्तराखंड में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. बीजेपी ने सिरसा से सुनीता दुग्गल का टिकट काटा है. वहीं इनकी जगह अशोक तंवर को उम्मीदवार बनाया है. करनाल से संजय भाटिया का टिकट कटा है और उनकी जगह मनोहर लाल खट्टर को  प्रत्याशी बनाया है.

भिवानी से महेंद्रगढ़ धर्मबीर सिंह की जगह चौधरी धरमबीर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं हरिद्वार से रमेश पोखरियाल निशंक की जगह त्रिवेंद्र सिंह रावत को टिकट दिया है. पौड़ी गढ़वाल से तीरथ सिंह रावत की जगह अनिल बलूनी को बनाया प्रत्याशी बनाया गया है, उत्तरी पश्चिमी दिल्ली से हंस राज हंस का टिकट काट  योगेंद्र चंदोलिया को मैदान में उतारा है.  पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर की जगह हर्ष मल्होत्रा को प्रत्याशी बनाया गया है,  मैसूर से  प्रताप सिम्हा की जगह यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार को मैदान में उतारा गया है. 

calender
13 March 2024, 10:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो