दिल्ली में होली पर झमाझम बारिश, इन राज्यों में आंधी और..., अलर्ट जारी

पूर्वोत्तर भारत में भी मौसम खराब रहने वाला है. वहीं दिल्ली समेत पूरे NCR में आज झमाझम बारिश हो रही है. अरुणाचल प्रदेश में 14 से 18 मार्च के बीच भारी बारिश हो सकती है, जबकि असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 14 से 17 मार्च के दौरान आंधी और बारिश के आसार हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

होली के दिन दिल्ली में झमाझम बारिश ने माहौल बदल दिया है. देशभर में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. जहां एक ओर पूर्वी और मध्य भारत के कई हिस्सों में भीषण गर्मी हो रही है, वहीं उत्तर और उत्तर-पूर्वी राज्यों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है. आज दिल्ली में भी हल्की बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 14 मार्च को अपनी रिपोर्ट में चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों तक ओडिशा, विदर्भ, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में लू चल सकती है. वहीं, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा में 14 से 17 मार्च, विदर्भ में 14 से 16 मार्च, झारखंड में 14 से 17 मार्च और पश्चिम बंगाल में 15 से 17 मार्च तक बहुत गर्मी पड़ने की संभावना है. इसके अलावा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 14 और 15 मार्च को लू चलने का खतरा है. गुजरात के कुछ इलाकों में भी तापमान सामान्य से अधिक हो सकता है.

उत्तर भारत और पूर्वोत्तर में बारिश और बर्फबारी

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 14 से 16 मार्च के बीच भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 14 और 15 मार्च को बर्फबारी हो सकती है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 15 और 16 मार्च को बारिश हो सकती है. 

पूर्वोत्तर भारत में भी मौसम खराब रहेगा

अरुणाचल प्रदेश में 14 से 18 मार्च के बीच भारी बारिश हो सकती है, जबकि असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 14 से 17 मार्च के दौरान आंधी और बारिश के आसार हैं. इन इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं और बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं.

दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के आसार

दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने 14 मार्च को हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है. 15 और 16 मार्च को बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली में तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

calender
14 March 2025, 05:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो