Lightning havoc: शनिवार के दिन ओडिशा और कोलकाता के कई इलाकों में बारिश देखी गई. जिसके चलते वहां पर तेज हवाएं और आकाशीय बिजली ने कहर मचा दिया और 11 लोग इस आकाशीय बिजली का शिकार हो गए साथ ही 4 लोगों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. यह घटना शनिवार को हुईं थी. ओडिशा के 6 जिलों में बिजली गिरने की घटना सामने आई है. इसके साथ ही शनिवार के दिन ओडिशा और कोलकाता में भारी बारिश देखने को मिली.
इस घटना को लेकर एक अधिकारी का कहना है कि विशेष राहत आयुक्त के कार्यालय ने बताया कि बिजली गिरने से खुर्दा जिले में 4, बोलांगीर में 2 और बौध, जगतसिंहपुर तथा ढेंकनाल में दो–दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है.
ओडिशा और कोलकाता में कुछ दिनों से हल्की बारिश हो रही थी, लेकिन कल भारी बारिश और तेज हवा साथ ही बिजली चमकी हुई नजर आई जिसके चलते 11 से अधिक लोगों ने अपनी जानें गंवा दी. वहीं तेज हवा चलने से लोगों के ऊपर कोई दबाव वाली चीज गिरी और उनकी भी हालत खराब हो गई. वहां के लोग इस समय काफी डरे हुए हैं.
मौसम को इस तरह से देखने के बाद मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि भारी बारिश और तेज आकाशीय बिजली इन दिनों से 4 दिन तक सामना करना होगा. 4 दिन तक इसी तरह का मौसम रहेगा ऐसे में लोगों को काफी नुकसान भी हो रहा है. इस तरह का मौसम न केवल ओडिशा में देखा जा सकता है बल्कि इस तरह का मौसम कोलकाता में भी देखा जा सकता है. हो सकता है कि 4 दिन और भी भारी बारिश तेज हवा और बिजली गिरने का खतरा बना रहें. ऐसे में सभी लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. First Updated : Sunday, 03 September 2023