पत्नी को सबक सिखाओ... अतुल सुभाष की तरह गुजरात के एक शख्स ने किया सुसाइड, मौत से पहले बनाई वीडियो
गुजरात में सुरेश सथाड़िया नाम के एक शख्स ने आत्महत्या से पहले वीडियो रिकॉर्ड कर पत्नी को अपनी मौत का कारण बताया और परिवार से "सबक सिखाने" की अपील की. मृतक के पिता की शिकायत पर पत्नी के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न के आरोप में धारा 108 के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
बेंगलुरु में खुदकुशी करने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष के जैसा ही एक केस अब गुजरात में भी सामने आया है. जहां पुलिस ने एक महिला के खिलाफ उसके पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार, मृतक ने अपने परिवार को एक वीडियो संदेश छोड़कर अपनी मौत के लिए पत्नी को जिम्मेदार ठहराया और उनसे "पत्नी को सबक सिखाने" की अपील की.
मृतक की पहचान और पूरी घटना
मामले को लेकर, पुलिस ने बताया कि 39 साल के सुरेश सथाड़िया 30 दिसंबर को बोटाद जिले के जमराला गांव में अपने घर में पंखे से लटके हुए पाए गए. परिवार के सदस्यों ने उनके मोबाइल फोन में एक वीडियो रिकॉर्डिंग पाई, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी को अपनी मौत का कारण बताया.
ससुर ने दर्ज कराई शिकायत
मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने उनकी पत्नी जयाबेन के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज की. शिकायत के अनुसार, मृतक की पत्नी लगातार झगड़े करती थी और बार-बार अपने मायके चली जाती थी, जिससे सुरेश मानसिक रूप से परेशान थे.
मायके से लौटने से इनकार के बाद आत्महत्या
FIR में बताया गया है कि सुरेश अपनी पत्नी को मायके से घर वापस लाने गए थे. जब उन्होंने लौटने से इनकार कर दिया, तो सुरेश घर लौटकर वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद फांसी लगा ली.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
पुलिस ने जयाबेन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyay Sanhita) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।