Lucknow में Live In Partner Riya को बॉयफ्रेंड ने उतारा मौत के घाट

Lucknow: लखनऊ में एक और लिव - इन रिलेशनशिप का खौफनाक अंत हुआ, जहां आरोपी रिश्भ सिंह भदैरिया ने अपनी लिव - उन पार्टनर को मौत के घाट उतार दिया है. आरोपी ने युवती के सिर और सीने पर गोली मार दी.

Lucknow: लखनऊ में एक और लिव - इन रिलेशनशिप का खौफनाक अंत हुआ, जहां आरोपी रिश्भ सिंह भदैरिया ने अपनी लिव - उन पार्टनर को मौत के घाट उतार दिया है. आरोपी ने युवती के सिर और सीने पर गोली मार दी.

दरअसल, तहजीब का नगरी के नाम से जानी - जाने वाले शहर लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां लिव - इन रिलेशनशिप में बढ़ते हत्या के मामले में एक और वाक्या सामने आया है. मामला लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का है, जहां आरोपी रिशभ सिंह भदौरिया अपने लिव - इन पार्टनर रिया के साथ किराए के एक फ्लेट में रह रहा था. लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ जो आरोपी रिशभ सिंह ने युवती को गोली मारकर हत्या कर दी. 

बता दें आरोपी ने रिया के ''सिर और सीने पर गोली मारी'' जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी रिशभ प्रतापगढ़ का रहने वाला है जबकि मृतका रिया गुप्ता गौमतीनगर की रहने वाली थी. दोनों की दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी, जिसके बाद वह कई महीनों से रिशभ के साथ एक किराये के फ्लेट में रह रही थी. 

जानकारी के अनुसार दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई और यह बढ़ते - बढ़ते इतनी बढ़ी की रिशभ ने गुस्से में आकर रिया की गोली मारकर हत्या कर दी. रिया की हत्या के बाद आरोपी रिशभ ने फ्लेट का दरवाजा बंद कर दिया और बाहर चला गया. इस मामले का खुलाया तब हुआ जब कैंट इलाके में रहने वाले युवती के माता - पिता के काफी संपर्क करने का बाद भी बेटी से संपर्क नहीं हो पा रहा था, रिया फोन नहीं उठा रही थी. तो उसके पिता ने रिशभ को फोन किया लेकिन उसने भी फोन नहीं उठाया था. 

इसके बाद रिया के माता - पिता को कुछ गलत होने का अहसास हुआ और वह रिया के फ्लेट में पहुंच गए और देखा उनकी बेटी की खून से लथपथ लाश थी.  

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो