भारत में फिर लगेगा लॉकडाउन!  कोरोना की तरह तेजी से फैल रहा चीनी वायरस, अलर्ट जारी

HMPV virus: पांच साल पहले कोरोना वायरस (COVID-19) ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचाया था. इस वायरस से लाखों मौतें, स्वास्थ्य आपातकाल और लॉकडाउन जैसे कदमों ने हर किसी की जिंदगी पर गहरा असर डाला. अब एक बार फिर, ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामले सामने आने से दुनिया टेंशन में आ गई है

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

HMPV virus: कोविड के बाद एक और वायरस का खतरा दुनिया पर मंडरा रहा है. एक बार फिर एक नया वायरस चीन से सामने आया है जो तजी से दूसरे देशों में भी फैल रहा है. इस वायरस का नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस है जिसके 7 मामले में भारत में भी देखने को मिले हैं. भारत में इस मामले के सामने आने के बाद लोगों में लॉकडाउन को लेकर चिंता बढ़ गई है. चीन में इस वायरस के प्रकोप के कारण कोविड-19 जैसी स्थिति बन रही है. अब, गुजरात और कर्नाटक में भी कुछ बच्चों में इस वायरस का संक्रमण पाया गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर तेजी से लॉकडाउन ट्रेंड कर रहा है.  

लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या एक बार फिर दुनिया को कोरोना वायरस जैसी तबाही का सामना करना पड़ेगा? क्या फिर से लॉकडाउन लगाया जाएगा? सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यूजर्स इस ट्रेंड पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ऐसे में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब जानना जरूरी है. आइए, इस वायरस और मौजूदा स्थिति पर एक नजर डालते हैं.

क्या है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस?

एचएमपीवी एक श्वसन संक्रमण पैदा करने वाला वायरस है, जो खासकर बच्चों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों को प्रभावित करता है. इसके लक्षण कोविड-19 से मिलते-जुलते हैं, जैसे बुखार, खांसी, गले में खराश और सांस लेने में दिक्कत. इस वायरस ने अब तक भारत समेत पांच देशों में दस्तक दी है. भारत में मंगलवार को 7 मामलों की पुष्टि हुई है जिससे दुनिया भर में टेंशन का माहौल है.

कहां-कहां मिले एचएमपीवी के मामले?

भारत में एचएमपीवी के मामला सबसे पहले अहमदाबाद में एक बच्चे में पाया गया है. इसके अलावा, कर्नाटक में भी दो बच्चे इस वायरस से प्रभावित हो गए हैं. तीन महीने की बच्ची को ब्रोंकोनिमोनिया की शिकायत के बाद बेंगलुरु के बैपटिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. वहीं दूसरा मामला आठ महीने के बच्चे में भी ब्रोंकोनिमोनिया की समस्या के बाद वायरस की पुष्टि हुई. फिलहाल, वह ठीक हो रहा है,

क्या भारत में लॉकडाउन की संभावना है?

सरकार का कहना है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. भारत में एचएमपीवी के मामले चीन से जुड़े नहीं हैं और स्थिति अभी नियंत्रण में है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्थिति पर नज़र रखने और जागरूकता फैलाने के लिए कदम उठा रहे हैं. हालांकि, अगर संक्रमण तेजी से फैलता है, तो प्रभावित क्षेत्रों में स्कूल ऑनलाइन कक्षाओं का विकल्प चुन सकते हैं. अभी तक, एचएमपीवी के कारण ऑनलाइन कक्षाओं को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

दिल्ली सरकार ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली सरकार ने राजधानी के सभी अस्पतालों को सांस संबंधी बीमारियों में किसी भी संभावित वृद्धि से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है. स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार के साथ नियमित संपर्क बनाए रखने को कहा है. वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के अनुभव से सीखते हुए, ऐसे मामलों को शुरुआत में ही रोकना जरूरी है ताकि यह किसी बड़ी स्वास्थ्य आपातकाल का कारण न बने.

कर्नाटक सरकार का बयान

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है. यह पहले से ही मौजूद है और इससे घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने आम जनता को घबराने की बजाय सतर्क रहने और स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है. विशेषज्ञों का कहना है कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और लॉकडाउन जैसी कोई संभावना नहीं है

calender
07 January 2025, 09:52 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो