Lok sabha election 2024: इंडिया डेली लाइव का बड़ा सर्वे, बताया 2024 में किसको मिलेंगी कितनी सीटें

Lok sabha election 2024: साल 2024 में लोकसभा का चुनाव होने वाले हैं. देशभर में लोकसभा की 543 सीटें हैं जिसमें INDIA DAILY LIVE ने अपना ओपिनियम पोल पेश किया है

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Lok sabha election 2024: साल 2024 में लोकसभा का चुनाव होने वाला है. देशभर में लोकसभा की 543 सीटें हैं जिसमें INDIA DAILY LIVE ने अपना ओपिनियन पोल पेश किया है. सर्वे में दावा किया गया है कि अगर आज की तरीख में लोकसभा चुनाव होते हैं तो किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती है. हम इंडिया डेली लाइव की ओर से हर राज्य का दावा पेश कर रहें है.

मध्य प्रदेश

इंडिया डेली लाइव' के सर्वे के मुताबिक, अगर वर्तमान समय में मध्य प्रदेश में लोकसभा का चुनाव होता है तो राज्य के कुल 29 सीटों में से बीजेपी को 28-29 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, अगर कांग्रेस की बात की जाए तो इस सर्वे में कांग्रेस को 00-01 सीट मिलने की संभावना जताई जा रही है.  

रिपोर्ट में वोट प्रतिशत को लेकर भी आंकडें जारी किए गए हैं जिसके मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को 57 फीसदी, कांग्रेस को 38 फीसदी और अन्य को 5 फीसदी वोट मिलने का अनुमाना लगाया गया है.

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश

छत्तीसगढ़

हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीते के साथ पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने में सफल रही है. इसके परिणाम को देखते हुए इंडिया डेली लाइव द्वारा किए गए सर्वे में ये आंकड़े सामने आए हैं कि मौजूदा समय में छत्तीसगढ़ में लोकसभा का चुनाव होता है तो बीजेपी को काफी फायदा होने वाला है. राज्य के कुल 11 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 11 पर जीत मिलने की संभावना है. वहीं राज्य की पमुख विपक्षी दल कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलने का अनुमान है.

राज्य के कुल वोट प्रतिशत की बात करें तो सर्वे के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 51 फीसदी तो कांग्रेस को 44 फीसदी और अन्य को 5 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़

राजस्थान

इंडिया डेली लाइव' ने वर्तमान समय के नतीजे को केंद्र में रखते हुए एक सर्वे किया है कि अगर मौजूदा समय में लोकसभा का चुनाव होता है तो किस पार्टी को कितने सीटें मिलने का अनुमान है. इस रिपोर्ट के मुताबकि, राजस्थान में बीजेपी को काफी फायदा देखने को मिल रहा है, जहां राज्य के कुल 25 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 24-25 सीटों पर जीतती हुई नजर आ रही है. वहीं आरएलपी को 00-01 सीट पर जीत बताया गया है. 

वहीं अगर इस राज्य की वोट प्रतिशत को देखें तो राजस्थान में बीजेपी को 52 फीसदी, कांग्रेस को 38 फीसदी, आरएलपी को 4 फीसदी और अन्य को 6 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

राजस्थान
राजस्थान

तेलंगाना

हाल ही में तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में था. जिसको देखते हुए सर्वे में यह पाया गया है कि राज्य के कुल 17 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस को 8-10 सीटें,  एनडीए को 3-5 सीटें, बीआरएस को 3-5 सीटें और अन्य को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है.

सर्वे में जो वोट प्रतिशित के आंकड़े सामने आए हैं उन पर नजर डाले तो तेलंगाना में एनडीए को 23 प्रतिशत, कांग्रेस को 39 प्रतिशत, बीआरएस को 30 प्रतिशत और अन्य को 8 प्रतिशत वोट  मिलने का अनुमान है.

तेलंगाना
तेलंगाना

असम-

असम में लोकसभा की कुल 14 सीटें हैं. अगर वर्तमान समय में राज्य में लोकसभा का चुनाव आयोजित किया जाता है तो वहां एनडीए को 11-12 सीटें विपक्षी गठबंधन इंडिया को 01-02 सीटें और अन्य को 0-1 सीट मिलने की उम्मीद है.

वहीं, रिपोर्ट के अनुसार असम में अलग-अलग दलों के वोट प्रतिशत की बात करें तो एनडीए को 50 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 43 फीसदी और अन्य को 7 फीसदी वोट मिलने के दावे किए गए हैं.

असम
असम

कर्नाटक-

कर्नाटक के कुल 28 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 23-24, कांग्रेस को 04-05, जेडीएस को शून्य और अन्य को भी कोई सीट मिलता नहीं दिख रहा है.

कर्नाटक में वोट प्रतिशत पर नजर डाले तो एनडीए को 56 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 41 फीसदी अन्य को 3 फीसदी मिलना बताया गया है.

कर्नाटक
कर्नाटक

पश्मिच बंगाल-

पश्चिम बंगाल में कुल लोकसभा के कुल 42 सीटें है. जहां बीजेपी को 21-22, टीमएसी को 19-21, कांग्रेस को 00-01 और अन्य को 00 सीट मिलने का अनुमान है.

पश्चिम बंगाल में वोट प्रतिशत की बात की जाए तो इस राज्य में बीजपी को 43 फीसदी, कांग्रेस को 5 फीसदी, टीएमसी 44 फीसदी, सीपीएम को 6 फीसदी और अन्य को 2 फीसदी मिलने की संभावना है.

 पश्मिच बंगाल
पश्मिच बंगाल

तमिलनाडु- 

तमिलनाडु में कांग्रेस के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन की बंपर जीत मिला है. इंडिया डेली लाइव के सर्वे में राज्य के कुल 39 लोकसभा सीटों में से एनडीओ को 00-01, इंडिया गठबंधन को 30-36, एआईएडीएमके को 03-06 और अन्य को 00-02 सीटें मिलता हुआ दिख रहा है.

तमिलनाडु में बीजपी को 12 फीसदी, डीएमके को 35 फीसदी, कांग्रेस को 17 फीसदी, एआईडीएमके को 19 फीसदी और अन्य को 17 फीसदी वोट मिल सकता है.

तमिलनाडु
तमिलनाडु

उत्तराखंड-

उत्तराखंड के कुल पांच लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 5 सीटें, कांग्रेस को 00 और अन्य को भी 00 सीटें मिल सकती है.

राज्य की वोट प्रतिशत की बात की जाए तो बीजेपी को 55 फीसदी, कांग्रेस को 36 फीसदी और अन्य को 9 फीसदी मिलने के अनुमान है.

उत्तराखंड
उत्तराखंड

हरियाणा-

सर्वे के अनुसार हरियाणा के कुल 10 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 09-10,  इंडिया गठबंधन 00-01 और अन्य को 00 सीटों पर जीत बताया गया है.

वहीं अगर वोट प्रतिशत को देखें तो हरियाणा में एनडीए को 52 प्रतिशत, इंडिया गठबंधन को 38 प्रतिशत और अन्य को 10 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है.

हरियाणा
हरियाणा

ओडिशा-

'इंडिया डेली लाइव' के राज्यवार सर्वे के मुताबिक, ओडिशा के कुल 21 लोकसभा सीटों में एनडीए को 07-08, कांग्रेस को00-01,  बीजेडी को 13-14 और अन्य को 00 सीटों पर जीत की उम्मीद जताई जा रही है.

यहां भी वोट प्रतिशत को देखें तो बीजेपी को 32, कांग्रेस को 12, बीजेडी को 48 और अन्य को 8 प्रतिशत वोट मिल सकता है.

ओडिशा
ओडिशा

आंध प्रदेश-

आंध्र प्रदेश के कुल 25 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 00, वाईएसआरसीपी को 24-25, टीडीपी को 00-01 और अन्य को 00 सीटों पर जीतने का अनुमान है.

सर्वे के मुताबिक, आध्र प्रदेश में एनडीए को 01, वाईएसआरसीपी को 50 टीडीपी को 37 जेएसपी को 10 और अन्य को 2 प्रतिशत वोट मिल सकता है.

आंध प्रदेश

आंध प्रदेश

हिमाचल प्रदेश- 

हिमाचल के कुल चार लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 4 कांग्रेस को शून्य और अन्य को भी शून्य सीटों पर जीत मिलने वाला है.

वोट शेयरिंग प्रतिशत में बीजेपी को 48, कांग्रेस को 44 और अन्य को 7 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.

हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश

गुजरात-

सर्वे के आंकड़े के मुताबिक, गुजरात में एक बार फिर बीजेपी क्लिन स्विप करती हुई नजर आ रही है. राज्य कुल 26 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 26 तो कांग्रेस और अन्य को 00 सीटें मिलने के अनुमान है. 

गुजरात में अलग-अलग दलों के वोट प्रतिशत को देखा जाए तो यहां बीजेपी को 62, इंडिया गठबंधन को 35 और अन्य को 3 प्रतिशत वोट मिलने के अनुमान है.

गुजरात
गुजरात

महाराष्ट्र-

लोकसभा सीट के लिहाज से देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य महाराष्ट्र में एनडीए को 29-30, इंडिया गठबंधन को 17-20 और अन्य को 01-02 सीटें मिलता हुआ नजर आ रहा है.

राज्य के वोट प्रतिशत को आंकड़ों में देखें तो एनडीए को 50, इंडिया गठबंधन को 39 और अन्य को 11 फीसदी वोट मिलता हुआ नजर आ रहा है.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र

झारखंड-

'इंडिया डेली लाइव' के सर्व के अनुसार,  झारखंड के कुल 14 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 12-13, इंडिया गठबंधन को 01-02 और अन्य को 00 सीटें मिलने की उम्मीद नजर आ रही है.

झारखंड के वोट प्रतिशत पर बात करें तो यहां एनडीए को 55, इंडिया गठबंधन को 41 और अन्य को 3 प्रतिशत वोट मिलता हुआ दिख रहा है.

झारखंड
झारखंड

बिहार- 

बिहार की बात करें तो यहाँ पर 2019 के मुक़ाबले में NDA को भारी इज़ाफ़ा मिलता दिखाई दे रहा है. राज्य की कुल 40 सीटों में से 30-31 NDA को और इंडिया गठबंधन को 08-10 सीटें मिलने का अनुमान है.

बिहार
बिहार

उत्तर प्रदेश-

सर्वे के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश में भी एनडीए को बड़ी बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. यहाँ NDA को 72 से 74 सीटें, इंडिया गठबंधन को 7-8 सीटें मिलने का अनुमान है.

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश

 

इंडिया डेली लाइव के पूरे सर्वे पर नज़र डालें तो NDA गठबंधन की तरफ़ से किए जा रहे दावे ठीक साबित होते दिखाई दे रहे हैं. क्योंकि देश की कुल 543 सीटों में से 335-357 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं INDIA गठबंधन को 138-150 सीटें, बीजेडी को 13-15, बीआरएस को 3-5, वाईएसआरसीपी को 24-25, वहीं अन्य को 12-13 सीटें मिलने का अनुमान है.

लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव

देशभर की 543 लोकसभा सीटों पर वोट शेयरिंग में NDA गठबंधन INDIA गठबंधन से काफ़ी आगे है. सर्वे के मुताबिक़ NDA को 44% वोट मिलने का अनुमान है. वहीं इंडिया गठबंधन को 39% वोट मिलने की उम्मीद ज़ाहिर की गई है.

calender
16 December 2023, 05:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो