Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने सिर्फ एक मुस्लिम को दी जगह, जानिए कौन हैं अब्दुल सलाम?

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 195 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. 195 की लिस्ट में इकलौते मुस्लिम उम्मीदवार अब्दुल सलाम का नाम भी शामिल, जानें कौन हैं ये?

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने शनिवार को 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में जहां कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं, वहीं इस सूची में एकमात्र उम्मीदवार अब्दुल सलाम को केरल के मलप्पुरम से टिकट दिया गया है. आपको बता दें कि इस लिस्ट में बीजेपी ने केरल से अपने 12 उम्मीदवारों को टिकट दिया है और जिस में एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट दिया गया है उसका नाम अब्दुल सलाम है.

अब्दुल सलाम पर बीजेपी का दाव 

केरल में बीजेपी ने मुस्लिम उम्मीदवार अब्दुल सलाम पर भरोसा जताया है क्योंकि वह वहां सेक्युलर चेहरा हैं. काफी समय से अब्दुल सलाम के नाम की चर्चा चल रही थी, जिस पर मुहर लग गई है. बीजेपी की अगली लिस्ट अभी आनी बाकी है, ऐसे में देखना होगा कि बीजेपी कितने मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारती है और क्या वह केरल की तरह दूसरे राज्यों में भी अपना दांव आजमाएगी.

कौन हैं अब्दुल सलाम?

केरल की मलप्पुरम सीट से बीजेपी का टिकट पाने वाले डॉ. एम अब्दुल सलाम पूर्वी उपकुलपति हैं. वह 2011 से 2015 तक केरल के तिरुर में कालीकट विश्वविद्यालय के वीसी थे. उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल के अनुसार, वह एक प्रसिद्ध शिक्षाविद्, प्रोफेसर, प्रशासक और गुणवत्ता सलाहकार रहे हैं. वहां से रिटायर होने के बाद वह एक प्राइवेट एजुकेशन ग्रुप PACE से जुड़ गए हैं. जिसके भारत, कुवैत और यूएई में 15 से अधिक स्कूल और कॉलेज हैं. 

2021 में भी मलप्पुरम सीट से उतरे 

सोशल मीडिया पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, बीजेपी ने उन्हें 2021 के केरल विधानसभा चुनाव में मलप्पुरम सीट से भी मैदान में उतारा था. हालांकि, तब उन्हें सफलता नहीं मिल सकी. हालांकि, वह अपनी छाप छोड़ने में जरूर सफल रहे. वह केरल विधानसभा चुनाव में भाजपा का टिकट पाने वाले दो मुस्लिम उम्मीदवारों में से एक थे. उनके अलावा बीजेपी ने चुनाव में सत्तार हाजी को भी अपना टिकट दिया था. उन्हें राज्य की तिरंगडी सीट से मैदान में उतारा गया है. भले ही दोनों उम्मीदवार यह चुनाव हार गए थे, लेकिन पार्टी को अब भी उन पर भरोसा है. 

calender
03 March 2024, 06:26 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो