Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने 195 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में पहला नाम पीएम मोदी का है जो वाराणसी सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल भी शामिल हैं. तो चलिए जानते है किन नेताओं को मौका मिला है और किसका पता कटा है.
बीजेपी के 195 उम्मीदवारों की इस सूची में कई नेताओं का नाम शामिल हैं जिन्हें टिकट मिलने की उम्मीद बिल्कुल कम थी. वहीं कई बड़े नेताओं का पत्ता कट गया है जो काफी समय से राजनीति की दुनिया में बड़े चेहरे थे.
इन 5 सीटों पर बदले चेहरे
वर्तमान में मुरैना से नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष है, इसलिए इस बार उनकी जगह शिवमंगल सिंह तोमर को टिकट दिया गया है.
सीधी- प्रीति पाठक वर्तमान में विधायक हैं इसलिए सीधी सीट से राजेश मिश्रा को मैदान में उतारा गया है.
होशंगाबाद- राव उदय प्रताप सिंह वर्तमान में राज्य सरकार में मंत्री है, यहां से दर्शन सिंह चौधरी को टिकट दिया गया है.
जबलपुर- राकेश सिंह वर्तमान में राज्य सरकार में मंत्री है, यहां से आशीष दुबे को टिकट मिला है.
दमोह- प्रहलाद पटेल वर्तमान में राज्य सरकार में मंत्री है, यहां से राहुल लोधी को टिकट मिला है.
किसका कटा पता और किसे मिला मौका
भोपाल- भोपाल सीट से प्रज्ञा सिंह ठाकुर का पत्ता काट कर पूर्व मेयर आलोक शर्मा को टिकट दिया गया है.
गुना- आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गुना सीट से के पी यादव को टिकट न देकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को मौका दिया गया है.
सागर- इस सीट से इस बार महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष लता वानखेड़े को मौका दिया गया है वहीं राजबहादुर का पत्ता कट गया है.
रतलाम- इस बार जीएस डामोर को टिकट न देकर मोहन सरकार में वन मंत्री नागर की पत्नी अनिता को बीजेपी ने मौका दिया है.
विदिशा- रमाकांत भार्गव की जगह यहां से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मिला है.
ग्वालियर- इस सीट से विवेक शेजवलकर को टिकट न देकर पूर्व मंत्री भारत सिंह कुशवाहा को मौका दिया गया है.
उत्तर प्रदेश में 4 नए चेहरे को मिला मौका
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 51 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है जिसमें 4 नए चेहरे को मौका दिया गया है. यूपी के श्रावस्ती से साकेत मिश्रा, अंबेडकर नगर से रितेश पांडे, जौनपुर से कृपा शंकर सिंह और नगीना से ओम को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
First Updated : Saturday, 02 March 2024