Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) की बैठक आज होगी. यह बैठक शाम 6:30 बजे मुकुल वासनिक के घर पर आयोजित की जाएगी. इसमें अलग-अलग राज्यों में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा होगी. इससे पहले 8 जनवरी को कांग्रेस और आप ने लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए बैठक की थी.
आप के एक सूत्र ने बताया कि शुक्रवार को दोनों पार्टियों के बीच दूसरी बैठक में सीट बंटवारे पर औपचारिक चर्चा होगी. कांग्रेस नेताओं के साथ पिछली बैठक में आप का प्रतिनिधित्व उसके राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक, मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने किया था.
आप नेताओं के साथ कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति की बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक ने कहा था कि चुनाव संबंधी कई मुद्दों पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा था, ''हमने आगामी चुनाव के लिए कई मुद्दों पर बैठक की. बातचीत जारी रहेगी और हम दोबारा मिलेंगे और उसके बाद ही सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला लेंगे. हर चीज पर विस्तार से चर्चा हुई. हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी को करारा जवाब देंगे.''
आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि 20 जनवरी तक इंडिया अलायंस के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो जाएगा. इसके बाद कांग्रेस नेता लगातार विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं. कांग्रेस गठबंधन समिति ने इससे पहले दिल्ली में शिवसेना, एनसीपी, आप, राजद और सपा के नेताओं से मुलाकात की थी. वे अगले कुछ दिनों में टीएमसी और जेडीयू के साथ चर्चा करने की योजना बना रहे हैं. First Updated : Friday, 12 January 2024