Lok Sabha Election 2024: बीजेपी के पैरोडी वीडियो में महिलाओं का उड़ाया मजाक, विपक्ष को हुई आपत्ति

Lok Sabha Election 2024: विपक्ष ने भाजपा के विज्ञापन को समाज में महिलाओं की भूमिका को कम करने का एक प्रयास बताया है, जिसमें अभिनेताओं को भारतीय गुट के विभिन्न नेताओं की नकल करते दिखाया गया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Lok Sabha Election 2024: विपक्ष ने सत्तारूढ़ भाजपा को उसके नवीनतम राजनीतिक विज्ञापन पर आड़े हाथ लिया है, जिसमें भारतीय गुट के नेताओं की नकल की गई है. विपक्षी नेताओं ने कहा कि यह विज्ञापन समाज में महिलाओं की भूमिका को कम करता है. विज्ञापन में अभिनेताओं को विपक्षी गठबंधन भारत के विभिन्न नेताओं की नकल करते हुए दिखाया गया है, जिनमें राहुल गांधी, लालू प्रसाद यादव, अरविंद केजरीवाल और उद्धव ठाकरे शामिल हैं.

महिलाओं को कम आंका गया

कुछ दिन पहले बीजेपी ने एक वीडियो शेयर किया था जिसका शीर्षक 'मैं ही दूल्हा हूं Right' दिया गया था. इस वीडियो में एक महिला को दुल्हन के रूप में तैयार दिखाया गया है और इंडिया ब्लॉक के नेताओं को इस बात पर बहस करते हुए दिखाया गया है कि उसका दूल्हा कौन होगा, जो अपने नेतृत्व पर विपक्ष की अनिर्णय को दर्शाता है. इस वीडियो पर अब इंडिया गठबंधन अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. 

विज्ञापन पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ''विवाह एक पवित्र संस्था है. यह आपसी विश्वास और प्यार पर आधारित रिश्ता है, जो खून का न होने के बावजूद उससे भी ज्यादा मजबूत है और जीवन के बाकी सभी रिश्तों की नींव है.'' आज बीजेपी के एक अश्लील विज्ञापन ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि उनकी रुढ़िवादी नजरों में महिला का अस्तित्व लहंगा पहनना, दुल्हन बनना और दूल्हे को इम्प्रेस करना है.''

उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, "लेकिन लोकतंत्र में दूल्हा ढूंढने और अपना प्रतिनिधि चुनने में अंतर है. खैर, कोई भी दूल्हा बन सकता है - वैवाहिक धर्म का पालन करना महत्वपूर्ण है."

महिलाओं का उड़ाया जा रहा मजाक 

शिव सेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुवेर्दी ने कहा, "बीजेपी का विज्ञापन इस बात का दयनीय उदाहरण है कि वे समाज में महिलाओं की भूमिका को कैसे देखते हैं. एक अरेंज मैरिज सेटिंग में दूल्हे को प्रभावित करने के लिए एक महिला को तैयार करने की विशिष्ट रूढ़िवादिता है. यही है वे एक भारतीय मतदाता को कैसे देखते हैं - एक महिला जो सरकार के बजाय दूल्हे की तलाश कर रही है. एक महिला अपने राजनीतिक वोट में अंतर जानती है.''

मीडिया से बात करते हुए चतुर्वेदी ने विज्ञापन को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि यह समाज में एक महिला की भूमिका को कम करता है. उन्होंने कहा, "एक महिला को पूरी तरह से तैयार करना और बिजनेस पार्टनर के साथ आने वाले एक विशेष दूल्हे से बात करना. मुझे लगता है कि इस देश में महिलाओं को जिस तरह से पेश किया जाता है, उसका मजाक उड़ाया जा रहा है. "

calender
28 March 2024, 09:30 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो